Girls Fighting Viral Video। Image Credit: models_of_raigadkar Instagram
नई दिल्ली। Girls Fighting Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। जो लोगों के बीच तेजी से वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूली छात्राएं एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर रही है। इस वीडियो में WWE के जैसा चारों तरफ घेरा बनाकर सैकड़ों छात्र ये तमाशा देख रहे है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, किस तररछात्राएं एक दूसरे के बाल को पकड़कर, बेल्ट से पीट रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद और इस मारपीट को देखने के बाद लोग भी हैरान हो गए है। इस वीडियो में एक और बात ये है कि मारपीट के दौरान कुछ लड़के नाच भी रहे हैं और इस मारपीट का लुत्फ़ उठा रहे है।
Girls Fighting Viral Video: ये वीडियो किस जगह का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर models_of_raigadkar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 3.1 M लोगों ने देखा है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है।