School Open 2025: All schools in Kashmir will reopen from July 7 / Image Source: IBC24 Customized
नई दिल्ली: School Open 2025 इस महीने जून में देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। कई शहरों में भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। वहीं कई जगहों पर जल जमाव हो चुका है, तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसको देखते हुए दिल्ली यूपी जैसे राज्यों में 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे। वहीं भीषण गर्मी के चलते कश्मीर में जुलाई के पहले हफ्ते तक स्कूल बंद रहेंगे।
School Open 2025 बताया जा रहा है कि कश्मीर संभाग में संचालित उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। यानी अब यहां के सभी स्कूल 7 जुलाई के बाद ही खुलेंगे। इसके अलावा श्री नगर में नगर पालिका के अंर्तगत आने वाले सभी स्कूल सुबह 8 बजे से लगेंगे। जो दोपहर एक बजे तक संचालित होगा। श्रीनगर नगर पालिका सीमा से बाहर के स्कूलों के मामले में, स्कूल सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक काम करेंगे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी परिषदीय विद्यालयों में 30 जून अवकाश घोषित कर दिया है। यानी यहां सभी स्कूल एक जुलाई से संचालित होगा। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रण में आने वाले स्कूलों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होंगे।