पूरे प्रदेश में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से यहां लिया गया फैसला

कोरोना संक्रमण से भारत का कोई भी राज्य अछूता नहीं है। हालात को देखते हुए देश की कई राज्यों की सरकार ने प्रदेश में कई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच अब उत्तराखंड में भी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने फैसला लिया गया है। इस संबंध में उत्तराखंड सरकार के सचिव मिनाक्षी सुंदरम ने विद्यालयी शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 07:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

Schools will reopen

नई दिल्लीः Schools will closed till January 16  कोरोना संक्रमण से भारत का कोई भी राज्य अछूता नहीं है। हालात को देखते हुए देश की कई राज्यों की सरकार ने प्रदेश में कई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच अब उत्तराखंड में भी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने फैसला लिया गया है। इस संबंध में उत्तराखंड सरकार के सचिव मिनाक्षी सुंदरम ने विद्यालयी शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है।

Read more :  पूरे देश आज रात से संपूर्ण लॉकडाउन…पीएम मोदी की मीटिंग में लिया गया फैसला? जानिए यूट्यूब चैनल के दावों की हकीकत

Schools will closed till January 16  बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। राज्य के अलग-अलग जिलो से बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के लिए 1,292 लोग संक्रमित हुए हैं। 294 लोग डिस्चार्ज और 5 लोगों की मृत्यु हुई है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है।

Read more : बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर इस एक्टर ने किया आपत्तिजनक कमेंट, महिला आयोग ने ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने के दिए निर्देश

वहीं देश की बात करें तो बता दें कि देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,79,729 मामले सामने आए और इस दौरान 146 लोगों की जान चली गई. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामला बढ़कर अब 3,57,07,727 पहुंच चुका है। वहीं कुल मरने वालों की संख्या 4,83,936 हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना के 7,23,619 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, अबतक कुल 3,45,172 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।