एसडीएमसी का श्रीनिवासपुरी व शाहीन बाग के समीप अतिक्रमण विरोधी अभियान शुक्रवार तक स्थगित

एसडीएमसी का श्रीनिवासपुरी व शाहीन बाग के समीप अतिक्रमण विरोधी अभियान शुक्रवार तक स्थगित

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 02:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) का शाहीन बाग इलाके के समीप कालिंदी कुंज-जामिया नगर में तथा श्रीनिवासपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर्याप्त संख्या में पुलिसबल नहीं मिलने के कारण शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

नगर निगम के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एसडीएमसी के अधिकारियों के अनुसार सड़कों और सरकारी जमीन से अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए बृहस्तपिवार को अभियान चलाने की योजना थी।

एसडीएमसी के मध्य जोन के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिल पाने के कारण कालिंदी कुंज-जामिया नगर इलाके में आज के अभियान को स्थगित कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस ने हमें सूचित किया कि आज अभियान के लिए उचित संख्या में पुलिस बल नहीं मिल पाएगा। हम तदनुसार दोबारा कार्यक्रम बनाएंगे।’’

इससे पहले 28 अप्रैल को भी इन्हीं कारणों से जसोला और सरिता विहार में अतिक्रमण विरोधी अभियान स्थगित कर दिया गया था।

एसडीएमसी ने बुधवार को तुगलकाबाद के निकट करणी शूटिंग रेंज इलाके में अभियान चलाया था और 13 अस्थायी दुकानों और अन्य ढांचों को गिरा दिया था।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने स्थानीय महापौर को 20 अप्रैल को पत्र लिख कर ‘‘रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और असमाजिक तत्वों’’ द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया था जिसके बाद एसडीएमसी के इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की योजना बनाई गयी।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के चार दिन बाद अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था जिसकी व्यापक आलोचना हुई थी। उच्चतम न्यायालय ने एनडीएमसी को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।

भाषा शोभना मनीषा अविनाश

अविनाश