देश में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज, बढ़ी केंद्र सरकार की चिंता, एयरपोर्ट और बंदरगाहों के लिए जारी किए निर्देश

Second patient of monkeypox found in the country : देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है।

  •  
  • Publish Date - July 18, 2022 / 09:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

monkeypox

नई दिल्ली : Second patient of monkeypox found in the country : देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और बंदरगाहों के लिए निर्देश जारी किया है। केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग का निर्देश दिया है। जिससे वक्त रहते मंकीपॉक्स के मरीजों की पहचान कर उनका इलाज किया जा सके। इस बैठक में बैठक में एयरपोर्ट और बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों और क्षेत्रीय कार्यालयों के रीजनल डायरेक्टर शामिल थे।

यह भी पढ़े : इस दिग्गज ऑलराउंडर ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की दी गई सलाह

Second patient of monkeypox found in the country :  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि राज्यों, एयरपोर्ट और बंदरगाहों के स्वास्थ्य अधिकारियों को मंकीपॉक्स रोग के जोखिम को कम करने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ‘मंकीपॉक्स रोग के प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश’ के मुताबिक मंकीपॉक्स रोग की क्लिनिकल मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट करने की सलाह दी गई। साथ ही कोई संक्रमित पाया जाता है तो समय पर रेफरल और आइसोलेशन के लिए बंदरगाह और एयरपोर्ट के लिए निर्धारित अस्पताल सुविधाओं हो ये सुनिश्चित करने के अलावा, अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर इमिग्रेशन जैसी अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय करने की भी सलाह दी गई।

यह भी पढ़े : अब इस फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएंगे ये 3 नेता, एयरलाइंस कंपनी ने लगाया बैन, जानिए क्या है वजह 

मंकीपॉक्स का दूसरा केस आज मिला देश में

Second patient of monkeypox found in the country : बता दें कि, आज देश में मंकीपॉक्स के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को कहा कि दुबई से पिछले हफ्ते राज्य पहुंचा 31 वर्षीय एक व्यक्ति जांच में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले भी मंकीपॉक्स का मामला केरल से ही सामने आया था। उन्होंने कहा कि ये राज्य के साथ-साथ देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 13 जुलाई को केरल पहुंचा मरीज कन्नूर का रहने वाला है और उसका वहां परियाराम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि जो लोग मरीज के निकट संपर्क में थे, उन सभी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़े : रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये चार ट्रेनें 

UAE से ही आया था पहला मरीज

Second patient of monkeypox found in the country :  गौरतलब है कि इससे पहले गुरूवार को देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था। जिसके बाद केरल में एक केंद्रीय टीम भेजी गई थी। पहला मरीज 12 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटा था। केरल में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझीकोड और कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क शुरू किए गए हैं। दुनिया में बढ़ते मंकीपॉक्स के मामले को देखते हुए भारत ने मई में ही मंकीपॉक्स से निपटने के लिए दिशानिर्देश तैयार कर लिए थे।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें