चेन्नई, छह जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में ‘सेकेंडरी ग्रेड सीनियरिटी टीचर्स एसोसिएशन’ के लगभग 1,000 सदस्यों ने मंगलवार को भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा और ‘‘समान काम के लिए समान वेतन’’ की मांग की।
शिक्षकों की हड़ताल को आज 12 दिन हो गए। सरकार से उनकी मांग है कि एक जून, 2009 को या इसके बाद सेवा में शामिल हुए लोगों के लिए वेतन संबंधी विसंगतियों को दूर किया जाए।
एसोसिएशन के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारा विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। यहां करीब 1,000 शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एसोसिएशन के सदस्य राज्य भर के जिला मुख्यालयों पर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।’’
अधिकारी के अनुसार, एक जून, 2009 को या इसके बाद नियुक्त माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों के मूल वेतन में एक दिन पहले कार्यभार संभालने वालों की तुलना में 3,170 रुपये का अंतर है।
उन्होंने कहा कि वेतन आयोग द्वारा किए गए संशोधनों के बाद यह अंतर बड़कर 9,000 रुपये से अधिक हो गया है।
शिक्षकों का यह प्रदर्शन शहर में स्थित स्कूल शिक्षा निदेशालय में हो रहा है।
अधिकारी ने बताया कि एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को स्कूल शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की और बातचीत जारी रहने की उम्मीद है।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश