TMC Leader Murder News/Image Credit: IBC24 File Photo
भुवनेश्वर: Puri Jagannath Temple News: ओडिशा के पूरी में जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरो पर है। रथ यात्रा को देखते हुए जगन्नाथ मंदिर और आस-पास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन एक आरोपी ने सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा दी और एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, जगन्नाथ मंदिर के एक वरिष्ठ पुजारी की हत्या कर दी गई है। पुजारी की पहचान जगन्नाथ दीक्षित के रूप में हुई है। उनका शव पटजोशी के घर के ठीक सामने खून से लथपथ मिला था। बताया जा रहा है कि, जिस इलाके में पुजारी का शव मिला है उस इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है और इसके बाद भी पुजारी की हत्या होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
Puri Jagannath Temple News: इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमे एक व्यक्ति पुजारी के शव को फेंकता हुआ नजर आ रहे। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में दीक्षित के शव को फेंकता हुआ दिखाई देने वाला व्यक्ति पटजोशी है। बताया जा रहा है कि, पतजोशी ने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि, पुजारी ने उससे पाने पैसे वापस मांगे थे।
इस वारदात की सूचना मिलते ही पूरी के सिटी DSP प्रशांत कुमार साहू टाउन पुलिस स्टेशन आईआईसी के साथ मौके पर पहुंचे। इतना ही नहीं फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच के लिए सैंपल एकत्र किया हैं। जबकि दीक्षित के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) भेज दिया गया।
Puri Jagannath Temple News: इस पूरे मामले की जानकरी देते हुए पुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा कि, हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई है। सीसीटीवी फुटेज को एकत्र कर जांच प्रक्रिया में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना का असली कारण जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।