साउथ कश्मीर के बिजबेहरा में 2 आतंकियों के साथ उनके मददगार दो नागरिकों के मारे जाने के विरोध में शनिवार अलगाववादियों ने कश्मीर बंद बुलाया . बता दें कि सिक्युरिटी फोर्सेस और लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ. था जिसमें लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू समेत दो आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान आतंकियों के बचाव में ¨हिसा पर उतरे लोगों और सुरक्षाबलों के बीच ¨हिंसक झड़पों व क्रॉस फाय¨रग में दो लोगों की मौत भी हो गई। आतंकी जुनैद की मौत से बौखलाए लश्कर ने अनंतनाग के अच्छाबल में पुलिस दल पर बड़ा हमला किया, जिसमें थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए. आतंकियों ने शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता भी की. बीते 15 साल में पुलिस दल पर यह सबसे बड़ा हमला है। हालात को देखते हुए NSA अजित डोभाल ने हालात की जानकारी गृह मंत्री को दी. इस बैठक में सेना प्रमुख में मौजूद थे.
वहीं प्रशासन ने कश्मीर में 3जी और 4जी टेलीफोन और इंटरनेट सेवाओं को बंद करते हुए श्रीनगर-बनिहाल रेल सेवा को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही श्रीनगर के पांच थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा घोषित कर दी गई है।