ओडिशा रेल हादसे के कई अन्य पीड़ित विशेष ट्रेन से तमिलनाडु पहुंचे

ओडिशा रेल हादसे के कई अन्य पीड़ित विशेष ट्रेन से तमिलनाडु पहुंचे

  •  
  • Publish Date - June 5, 2023 / 07:00 PM IST,
    Updated On - June 5, 2023 / 07:00 PM IST

चेन्नई, पांच जून (भाषा) ओडिशा रेल हादसे में जीवित बचे तमिलनाडु के 17 लोगों को लेकर भद्रक से एक विशेष ट्रेन सोमवार को यहां पहुंची।

तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि ने कहा कि तमिलनाडु के छह अन्य यात्रियों के बारे में स्थिति एक या दो दिन में स्पष्ट हो सकेगी।

दक्षिण रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि विशेष ट्रेन से 17 यात्री यहां पहुंचे और अधिकारियों ने उनके लिए आवश्यक इंतजाम किए।

उदयनिधि ने संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों ने राज्य के दो यात्रियों से सीधे बात की है और वे सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के छह अन्य यात्रियों के सह-यात्रियों ने बताया है कि वे सुरक्षित हैं, क्योंकि उनके डिब्बे बालासोर ट्रेन हादसे की चपेट में नहीं आए थे।

अधिकारियों का इन छह यात्रियों से संपर्क नहीं हो सका है। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि वे सभी सुरक्षित है।

कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे इसके (कोरोमंडल एक्सप्रेस के) अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम 275 लोगों की जान चली गई।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश