Sex Racket Busted: रहवासी इलाके में चल रहा था जिस्म का गोरख धंधा, सात युवतियां समेत 9 लोग गिरफ्तार, मौके से मिले कई आपत्तिजनक सामान

Sex Racket Busted: रहवासी इलाके में चल रहा था जिस्म का गोरख धंधा, सात युवतियां समेत 9 लोग गिरफ्तार, मौके से मिले कई आपत्तिजनक सामान

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 10:04 PM IST

Sex Racket Busted/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • झांसी चर्चित बिल्डर की आलीशान कोठी में सेक्स रैकेट का खुलासा।
  • पुलिस की छापेमारी में सात युवतियां समेत 9 लोग गिरफ्तार।
  • सभी लोग करैरा, ग्वालियर, मध्य प्रदेश, लखनऊ, झांसी के रहने वाले है।

झांसी। Sex Racket Busted: उत्तर प्रदेश के झांसी से खबर आ रही है कि, चर्चित बिल्डर की आलीशान कोठी में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इस दौरान मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि, मामला झांसी के महानगर थाना सीपरी बाजार का है।

Read More: Indian Desi Bhabhi Latest Hot Sexy Video: Indian Bhabhi की बोल्डनेस देख उड़े युवाओं के होश, जमकर वायरल हो रहा सेक्सी वीडियो

दरअसल, मामला महानगर में थाना सीपरी बाजार स्थित अयोध्यापुरी कॉलोनी का है जहां शाम को उस समय हडकंप मच गया जब पुलिस और प्रशासन की टीम ने अचानक यहां एक मकान पर छापा मारा। जहां घर से संचालिका समेत 7 युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम को देखकर भगदड़ मच गई। पूछताछ के बाद युवतियां चादर और दुपट्टा से चेहरा छुपाकर घर से बाहर निकली। इसके बाद पुलिस उनको गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले।

Read More: Udit Narayan kissing girl video: युवती को ‘किस’ करते सिंगर उदित नारायण का एक और वीडियो वायरल, देखें

Sex Racket Busted: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवतियों में से एक करैरा और तीन ग्वालियर, मध्य प्रदेश, एक लखनऊ और दो झांसी की निवासी हैं। पकड़े गये दोनों युवक भी झांसी के हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि, नवनिर्मित अयोध्यापुरी कालोनी में सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना मिली थी और आज यहां छापा मारा गया है। मकान से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। नौ युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया गया है, सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।

 

 

 

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API