Sex racket exposed : यहाँ बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफ़ाश, फिल्म राइटर समेत 8 गिरफ्तार, 400 से ज्यादा महिलाओ को धकेल चुका है ‘गंदे काम’ में

Sex racket exposed, crime has been registered against all under sections of prostitution, kidnapping and human trafficking

Sex racket exposed : यहाँ बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफ़ाश, फिल्म राइटर समेत 8 गिरफ्तार, 400 से ज्यादा महिलाओ को धकेल चुका है ‘गंदे काम’ में
Modified Date: January 28, 2023 / 06:31 pm IST
Published Date: January 28, 2023 6:31 pm IST

Sex racket exposed : पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया हैं। इस मामले में पुलिस ने एक फिल्म राइटर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से 8 लोगो को गिरफ्तार किया हैं। बताया गया हैं की इस रैकेट का मास्टरमाइंड फिल्म राइटर अबतक 4 सौ से ज्यादा महिलाओं और कम उम्र की युवतियों को इस धंदे में धकेल चुका हैं। इस रैकेट का पर्दाफाश हैदराबाद के साइबराबाद पुलिस ने किया हैं। सभी के खिलाफ वेश्यावृत्ति कराये जाने, अपहरण और मानव तस्करी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

Read more : सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सुरेश रैना को भी छोड़ा पीछे

Sex racket exposed : पिछले दिनों पुलिस को इस बारे में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत पर जाँच बढ़ी तो साइबराबाद पुलिस ने मुंबई के एक फिल्म राइटर मोहित सतपाल गर्ग को गिरफ्तार किया। जांच आगे बढ़ी तो बड़े सेक्स नेटवर्क का खुलासा हुआ। मालूम चला की मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता और दुसरे महानगरों में करीब 400 से 500 महिलायें इस रैकेट में शामिल हैं। पुलिस ने मोहित सतपाल की निशानदेही और खुलासे के आधार पर इस नेटवर्क्स जुड़े 7 और लोगो को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक 40 साल के शख्स जय साहा को भी गिरफ्तार किया गया हैं जिस पर महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए हैदराबाद के होटलों में भेजने का आरोप हैं।

 ⁠

Read more : ‘लड़कियों को इस उम्र में बनना चाहिए मां, शादी के बाद नहीं करना चाहिए ज्यादा इंतजार’ इस राज्य के सीएम ने स्कूल की लड़कियों को दी नसीहत

Sex racket exposed : इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों में जनावर विशाल, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद खलील, मुंथा श्रीकांत, मेहंदी दास और एक बांग्लादेशी महिला मुल्ला नसरीन शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 37 मोबाईल फोन, पांच लैपटॉप, दो टेबलेट, स्वैपिंग मशीन, दो स्कैनर, तीन मोटरसाइकिल, 25 पैनकार्ड और एक कार जब्त किया हैं।

Read more : राजधानी में 5 लोगों ने युवक पर किया प्राणघातक हमला, काट दिए शरीर से ये अंग

Sex racket exposed : पुलिस ने बताया की सभी आरोपी वेश्यवृत्ति के लिए बेहद हाईटेक तरीको का इस्तेमाल करते थे. वे लड़कियों का फोटो समेत वेबसाइट पर बाकायदा विज्ञापन प्रकाशित करते थे। इसके लिए उन्होंने व्हाट्सप्प ग्रुप भी तैयार कर रखा था। इससे होने वाली कमाई के कुल हिस्से का 40 प्रतिशत रकम मास्टरमाइंड को जबकि 30 फीसदी पैसा एजेंट और सेक्स वर्कर्स को दिया जाता था जबकि बाकि का पैसा विज्ञापन में खर्च होता था।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown