एसजीपीसी ने अफगानिस्तान में रहनेवाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की

एसजीपीसी ने अफगानिस्तान में रहनेवाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की

  •  
  • Publish Date - July 30, 2021 / 12:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

अमृतसर, 29 जुलाई (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान में रहनेवाले सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

एसजीपीसी के मुख्य सचिव हरजिंदर सिंह धामी ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान में सिखों की घटती आबादी गंभीर चिंता का विषय है, जिसे केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और उनके जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में पहले लाखों की संख्या में सिख रहते थे लेकिन अब उनकी संख्या काफी सीमित हो गई है। इसके पीछे की वजह असुरक्षा की भावना है। सिख अफगानिस्तान में कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और हाल के समय में वहां सिखों के ऊपर दो बड़े नस्ली हमले हुए हैं।

भाषा स्नेहा अमित

अमित