पाक गोलाबारी से प्रभावित परिवारों को मिली सरकारी नौकरी, अमित शाह ने अपने हाथ से बांटे नियुक्ति पत्र

Shah distributes appointment letters: शाह ने पाक गोलाबारी से प्रभावित परिवारों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 10:46 PM IST

Shah distributes appointment letters, image source: ani

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, मिसाइल और ड्रोन हमलों में 28 लोग मारे गए
  • पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में तोपखाने और मोर्टार से गोलाबारी की थी
  • जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से हुए हमलों से प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

पुंछ: Shah distributes appointment letters, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से हुए हमलों से प्रभावित परिवारों के बीच सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र शुक्रवार को वितरित किए और कहा कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में उनके लिए एक राहत पैकेज की शुरुआत करेगी। पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई को भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में तोपखाने और मोर्टार से गोलाबारी की थी।

सात से 10 मई के बीच जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, मिसाइल और ड्रोन हमलों में 28 लोग मारे गए थे जिनमें अकेले पुंछ जिले में 14 लोग मारे गये थे और 70 से अधिक लोग घायल हुए थे। शाह ने यहां प्रभावित परिवारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को सरकारी नौकरी प्रदान करने के लिए आज यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुआवजा और नौकरियों से जानमाल के नुकसान की पूरी भरपाई तो नहीं हो सकती, लेकिन ये जम्मू-कश्मीर सरकार, भारत सरकार और पूरे देश के लोगों की भावनाओं का प्रतीक हैं।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पूरा देश उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने पुंछ में आवासीय क्षेत्रों, मंदिरों, गुरुद्वारों और मस्जिदों पर पाकिस्तान के हमले से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के नागरिकों – घाटी से लेकर पुंछ और कठुआ तक में देशभक्ति की जो भावना उभरी है, उसने पूरे देश के संकल्प को मजबूत किया है।’’ शाह ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर स्थित आतंकवादी संगठनों के मुख्यालयों को ध्वस्त कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्प, हमारी एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराई गई सटीक खुफिया जानकारी और सेना के उल्लेखनीय साहस और सटीक कार्रवाई के कारण सैकड़ों आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया।’’ उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवादियों पर हमला किया, लेकिन पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर हमला समझा। इससे दुनिया के सामने खुलासा हुआ कि वह आतंकवाद को पनाह देता है और इसे प्रायोजित करता है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत ने पाकिस्तान में किसी भी सैन्य या नागरिक सुविधा को निशाना नहीं बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘अत्यंत सटीकता और संयम के साथ, भारतीय बलों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि भारत के हमलों के बाद, ‘‘घबराए’’ पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की, जिसमें पुंछ को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने पुंछ के सभी आवासीय क्षेत्रों, मंदिरों, गुरुद्वारों और मदरसों पर गोलीबारी की।’’ उन्होंने कहा कि विश्व अब पाकिस्तान द्वारा नागरिकों पर किये गये हमलों की कड़ी निंदा कर रहा है। शाह ने कहा कि जब पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों और निहत्थे नागरिकों पर हमला किया तो भारतीय सेना ने उनके नौ एयरबेस और सैन्य क्षमताओं को नष्ट कर मजबूती से जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा नीति स्पष्ट है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सेना हमारे नागरिकों या हमारी सीमाओं पर किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुंछ में लोगों के मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान के लिए भारत सरकार आने वाले दिनों में राहत पैकेज लाएगी।’’ शाह ने संकट के दौरान लोगों के साथ खड़े रहने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की भी सराहना की।

read more:  स्टार्टअप कंपनी कायनो हेल्थ का साल के अंत तक अपनी सेवाएं 15 शहरों तक पहुंचाने का लक्ष्य

read more:  पाकिस्तान हांगकांग स्थित ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फोर मेडिएशन’ का हस्ताक्षरकर्ता बना