Shakti Singh Gohil nephew suicide : दिग्गज कांग्रेस नेता के अफसर भतीजे ने नई नवेली पत्नी को दी खौफनाक मौत, फिर खुद को भी मार ली गोली

Ads

Shakti Singh Gohil nephew suicide: बुधवार रात घर में यशराज और उनकी पत्नी राजेश्वरी गोहिल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, दौरान यशराज सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी राजेश्वरी को गोली मार दी।

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 04:09 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 04:19 PM IST

Shakti Singh Gohil nephew suicide, image source: social media

HIGHLIGHTS
  • पत्नी को गोली मारकर किया 108 पर कॉल
  • UPSC की तैयारी कर रहे थे यशराज
  • पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी

अहमदाबाद: गुजरात में एक बड़ा कांड सामने आया है। जहां एक दिग्गज कांग्रेस नेता के अफसर भतीजे ने अपनी नई नवेली पत्नी की हत्या कर दी है। (Shakti Singh Gohil nephew suicide) इतना ही नहीं मैरीटाइम के अधिकारी ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। दो महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। (Shakti Singh Gohil nephew kill newlywed wife) किसी बात लेकर झगड़े के बाद अधिकारी ने पहले पत्नी की जान ली और फिर कुछ देर बाद खुद को गोली मार ली।

बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी करने वाले इस अधिकारी की पहचान यशराज सिंह गोहिल के रूप में हुई है। (Shakti Singh Gohil nephew suicide) जो कि मैरीटाइम बोर्ड (बंदरगाहों, तटीय विकास और समुद्री गतिविधियों के प्रबंधन देखने वाला एक सरकारी निकाय) के क्लास-1 का अधिकारी था। वह दिग्गज कांग्रेसी नेता और राज्य में पार्टी के पूर्व प्रमुख शक्ति सिंह गोहिल के भतीजा भी था।

पत्नी को गोली मारकर किया 108 पर कॉल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर, बुधवार रात घर में यशराज और उनकी पत्नी राजेश्वरी गोहिल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, दौरान यशराज सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी राजेश्वरी को गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने 108 इमर्जेंसी सर्विस पर कॉल करके मदद भी मांगी। मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया। ( Shakti Singh Gohil nephew suicide) पुलिस ने कहा कि जैसे ही इमर्जेंसी टीम फ्लैट से निकली। यशराज सिंह ने दूसरे कमरे में जाकर उसी रिवॉल्वर से खुद को भी गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

UPSC की तैयारी कर रहे थे यशराज

कहा जा रहा है कि यशराज सिंह गोहिल हाल ही में गुजरात मैरीटाइम बोर्ड में अधिकारी बने थे और वह यूपीएससी की तैयारी में भी जुटे थे। (Shakti Singh Gohil nephew kill newlywed wife) दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिवार के सदस्यों से बातचीत करके यह पता लगाने में लग गई है कि आखिर किन वजहों से दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ा कि मारने से मरने तक की बात आ गई।

इन्हें भी पढ़ें :-