बागी बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज पकड़ सकते हैं ‘हाथ’ का साथ

बागी बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज पकड़ सकते हैं 'हाथ' का साथ

  •  
  • Publish Date - March 28, 2019 / 02:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्ली। बागी बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। पटना साहिब से टिकट कटने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है, कि कांग्रेस उन्हें बिहार की पटना साहिब सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है। वो इस सीट से लगातार दो बार भाजपा के टिकट पर जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें:सी-विजिल एप्लिकेशन में बढ़ी लोगों की सक्रियता, आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर होती है 

बता दें कि, बीजेपी ने इस बार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट दिया है। इसके साथ ही पिछले कई हफ्तों से लगातार खबरें आ रही थी कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। भाजपा में रहकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की आलोचना करने की वजह से पार्टी ने इस बार शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: बस्तर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन तैयारियों की गहन समीक्षा

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा कई बार बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला कर चुके हैं। जिसके चलते पार्टी के खिलाफ उनके रवैया को देखते हुए पटना साहिब से उनका टिकट काट दिया गया। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने ये भी कहा है कि वो पटना साहिब सीट से ही चुनाव लड़ेंगे जहां से वो इस समय सांसद हैं।