शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर चली गोली, हमले में तीन लोगों को लगी गोली

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर चली गोली, हमले में तीन लोगों को लगी गोली

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 12:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

चंढीगढ़। पंजाब के जलालाबाद में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान गोलियां भी चलाई गईं। अकाली दल ने कांग्रेस पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। हमले में अकाली दल के तीन कार्यकर्ताओं को गोलियां लगी हैं, जिससे वे घायल हो गए हैं। बादल की गाड़ी पर उस समय यह हमला हुआ, जब वे आगामी पंजाब निकाय चुनाव के लिए अपनी पार्टी के कैंडिडेट के साथ जलालाबाद के एसडीएम ऑफिस जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: हैदराबाद हवाईअड्डे से 54 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त

इसी दौरान, कांग्रेस और एसएडी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस हमले का वीडियो भी न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। शिरोमणि अकाली दल ने एक बयान जारी कर कहा है, ”पुलिस समर्थित कांग्रेस के गुंडों ने आज एसएडी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया। उन्हें बचाने के लिए सामने आए पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी है।” वहीं, पुलिस अधिकारी भी घटना वाली जगह पर पहुंचे और हमले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: तृणमूल विधायक दीपक हलदर भाजपा में शामिल