रामनगर (कर्नाटक), 29 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के विधायक इकबाल हुसैन ने सोमवार को एक बार फिर दावा कि उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार जनवरी की शुरुआत में राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।
शिवकुमार समर्थक रामनगर के विधायक हुसैन ने इससे पहले दावा किया था कि छह से नौ जनवरी के बीच मुख्यमंत्री बदल जाएगा।
राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ पार्टी में सत्ता संघर्ष तेज हो गया है। ये अटकलें 20 नवंबर को राज्य में कांग्रेस के कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने के बाद शुरू हुई थीं।
साल 2023 में सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच “सत्ता साझा” करने को लेकर समझौता होने की वजह से इन अटकलों को हवा मिली।
इकबाल हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “कुछ लोग बारिश और आपदाओं की सटीक भविष्यवाणी कर सकते हैं। ऐसे लोगों से सुनकर ही मैंने छह या नौ जनवरी की तारीखें बताई हैं। देखते हैं, मुझे ईश्वर पर भरोसा है।”
उन्होंने कहा कि “शिवकुमार को छह या नौ जनवरी को 200 प्रतिशत सत्ता मिल जाएगी। ”
भाषा जोहेब संतोष
संतोष