हरियाणा के भिवानी में आग लगने से दुकानें क्षतिग्रस्त

हरियाणा के भिवानी में आग लगने से दुकानें क्षतिग्रस्त

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 02:49 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 02:49 PM IST

भिवानी, 10 अगस्त (भाषा) हरियाणा के भिवानी में रविवार को कुछ दुकानों में आग लग गई, जिससे सामान को नुकसान पहुंचा हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गईं।

उन्होंने बताया, ‘‘तड़के लगी आग में तीन दुकानों को अधिक नुकसान पहुंचा है जो स्कूल बैग एवं अन्य सामान बेचते थे।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।’’

भाषा यासिर नेत्रपाल रंजन

रंजन