जिस जगह भाई ने गंवाई थी जान, वही बहन की भी हुई मौत, अक्सर कहती थी ‘भैया बुला रहे’

  •  
  • Publish Date - February 19, 2023 / 07:33 PM IST,
    Updated On - February 19, 2023 / 07:33 PM IST

Sister also got death like brother: एक हैरान कर देने वाले मामले पुलिस ने एक युवती की लाश नदी से बरामद की हैं। हैरानी इस बात को लेकर हैं की मृतिका की भाई की भी मौत पांच साल पहले उसी जगह पर हुई थी जहां से बहन की लाश बरामद की गई हैं। बताया जा रहा हैं की मरने वाली बहन अक्सर कहा करती थी की उसका भाई उसे बुला रहा है। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं।

वैलेंटाइन डे के बाद अब मनाया जा रहा हैं एंटी वैलेंटाइन डे, इसमें ब्रेकअप, मिसिंग, स्लैप और किक डे भी हैं शामिल

होली पर अगर ना मिलें कन्फर्म टिकट तो इस्तेमाल करें यह ‘विकल्प’, AC से लेकर स्लीपर भी होगा झटपट बुक

Sister also got death like brother: मृतिका की पहचान थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार गांव निवासी निशु कुमारी (16) के रूप में की गई। थावे थाना क्षेत्र के इटवा पुल स्थित दाहा नदी से एक किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया। किशोरी के भाई की भी 2016 में दाहा नदी में ही डूबने से मौत हो गई थी। इस हादसे की वजह से किशोरी को गहरा सदमा लगा। वो बार-बार नदी के पास जाने की कोशिश करती। शनिवार को किशोरी नदी के पास पहुंची और रविवार दोपहर उसका शव मिला।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें