अजमेर: Sister Married Her Brother भारतीय समाज और संस्कृति में भाई-बहन के रिश्ते का विशेष महत्व है। प्यार, देखभाल और अपनेपन की भावना से भरे खून के इस रिश्ते में मित्रता का भाव भी निहित होता है। भाई-बहन का रिश्ता हर मोड़ पर एक-दूसरे का मददगार बनता है। जीवन में कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, दोनों का आपसी प्रेम उन्हें एक अटूट बंधन में बांधे रखता है, लेकिन आधुनिकता के इस दौर में लोग रिश्तों की मर्यादा ही भूल जा रहे हैं और करीबी रिश्तेदारों से संबंध बनाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। राजस्थान के अजमेर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां भाई-बहन ने शादी कर ली है। अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।
Read More : Guna Crime News: ‘मर जा… जहर खा ले’, पिता की एक बात ने ले ली बेटे की जान, पत्नी भी मौत से जूझ रही
Sister Married Her Brother मिली जानकारी के अनुसार मामला पेराफेरी गांव का है। यहां के एक युवक ने अपनी ही चचेरी बहन से शादी कर ली है। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था और युवती प्रेग्नेंट हो गई थी। वहीं, समाज और रिश्तेदारों ने दोनों को अपनाने से ठुकरा दिया है। मामला तब सामने आया , जब युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ सात फेरों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद समाज व गांव की पंचायत जुटी। काफी बातचीत व हंगामे के बाद समाज ने उनके रिश्ते को मानने से साफ इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक युवती के परिवार ने जहां उसे बेदखल करने का निर्णय किया जबकि युवक को ग्रामीणों ने गांव से बाहर करने का फैसला किया।
बता दें कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। यूपी के गाजियाबाद में सगे चचेरे भाई-बहन ने शादी कर ली थी। पियूष और निशा रिश्ते में सगे चचेरे भाई बहन थे और दोनों के बीच प्यार हो गया था और दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी। दोनों ने करीब 15 दिन पहले कविनगर के महेंद्रा एंक्लेव में किराए पर घर लिया था और पति पत्नी की तरह रह रहे थे।