Brother Sister Marriage: ‘ये मेरा भाई नहीं पति है’.. बेटी के वीडियो देख परिजनों के उड़े होश, घर से भागकर मंदिर में दोनों ने रचाई थी शादी

'ये मेरा भाई नहीं पति है'.. बेटी के वीडियो देख परिजनों के उड़े होश, Sister Married Her Brother in a Temple and Made Him Her Husband

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 09:29 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 09:29 PM IST
HIGHLIGHTS
  • अजमेर में युवक ने अपनी चचेरी बहन से मंदिर में शादी की।
  • शादी का वीडियो अपलोड होते ही गांव और समाज में हड़कंप मच गया।
  • लड़की को परिवार से निकाला गया, लड़के को गांव से बाहर करने का फैसला।

अजमेर: Sister Married Her Brother भारतीय समाज और संस्कृति में भाई-बहन के रिश्ते का विशेष महत्व है। प्यार, देखभाल और अपनेपन की भावना से भरे खून के इस रिश्ते में मित्रता का भाव भी निहित होता है। भाई-बहन का रिश्ता हर मोड़ पर एक-दूसरे का मददगार बनता है। जीवन में कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, दोनों का आपसी प्रेम उन्हें एक अटूट बंधन में बांधे रखता है, लेकिन आधुनिकता के इस दौर में लोग रिश्तों की मर्यादा ही भूल जा रहे हैं और करीबी रिश्तेदारों से संबंध बनाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। राजस्थान के अजमेर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां भाई-बहन ने शादी कर ली है। अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

Read More : Guna Crime News: ‘मर जा… जहर खा ले’, पिता की एक बात ने ले ली बेटे की जान, पत्नी भी मौत से जूझ रही

Sister Married Her Brother मिली जानकारी के अनुसार मामला पेराफेरी गांव का है। यहां के एक युवक ने अपनी ही चचेरी बहन से शादी कर ली है। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था और युवती प्रेग्नेंट हो गई थी। वहीं, समाज और रिश्तेदारों ने दोनों को अपनाने से ठुकरा दिया है। मामला तब सामने आया , जब युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ सात फेरों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद समाज व गांव की पंचायत जुटी। काफी बातचीत व हंगामे के बाद समाज ने उनके रिश्ते को मानने से साफ इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक युवती के परिवार ने जहां उसे बेदखल करने का निर्णय किया जबकि युवक को ग्रामीणों ने गांव से बाहर करने का फैसला किया।

Read More : Khandwa Child Rape Case: 4 साल की बच्ची से रेप, फिर भी फांसी नहीं! हाईकोर्ट ने दी 25 साल की सज़ा, जानिए क्यों

बता दें कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। यूपी के गाजियाबाद में सगे चचेरे भाई-बहन ने शादी कर ली थी। पियूष और निशा रिश्ते में सगे चचेरे भाई बहन थे और दोनों के बीच प्यार हो गया था और दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी। दोनों ने करीब 15 दिन पहले कविनगर के महेंद्रा एंक्लेव में किराए पर घर लिया था और पति पत्नी की तरह रह रहे थे।

क्या चचेरे भाई-बहन की शादी भारत में कानूनी है?

हिंदू विवाह अधिनियम के तहत चचेरे भाई-बहन की शादी निषिद्ध संबंध की श्रेणी में आती है, जब तक कि यह परंपरा विशेष समुदाय में मान्य न हो।

इस मामले में समाज ने क्या फैसला लिया?

समाज ने इस रिश्ते को अस्वीकार किया है, लड़की को परिवार से बेदखल किया गया और लड़के को गांव छोड़ने का आदेश मिला।

शादी कैसे सामने आई?

युवक ने सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।

क्या लड़की प्रेग्नेंट थी?

हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की गर्भवती थी, जो रिश्ते को लेकर विवाद और गहराता गया।

क्या ऐसा पहले भी हो चुका है?

हां, यूपी के गाजियाबाद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां चचेरे भाई-बहन ने शादी की थी।