उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, छह-सात लोगों के मरने की आशंका

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, छह-सात लोगों के मरने की आशंका

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 11:18 AM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 08:35 PM IST

देहरादून, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण क्षेत्र में मंगलवार को एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार छह—सात व्यक्तियों की मृत्यु होने की आशंका है ।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय बस भिकियासैंण से नैनीताल जिले के रामनगर जा रही थी और रास्ते में विनायक के पास वह खाई में गिर गयी ।

उसने बताया कि हादसे के वक्त बस में करीब 17—18 यात्री सवार थे जिनमें से छह—सात लोगों की मौके पर ही मृत्यु होने की आशंका है ।

एसडीआरएफ के अनुसार, घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है ।

भाषा दीप्ति

मनीषा

मनीषा