Protest in Delhi: देश की राजधानी में लगे ‘हिड़मा अमर रहे’ के नारे! प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर युवा बोले- हमें नक्सलियों का विकास मॉडल चाहिए

देश की राजधानी लगे 'हिड़मा अमर रहे' के नारे! Slogans of 'Hidma Amar Rahe' were raised in the capital of the country

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 12:03 AM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 04:11 PM IST

Protest in Delhi. Image Source- IBC24

नई दिल्लीः Protest in Delhi: छत्तीसगढ़ के इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर को लेकर एक ओर जहां परिजन सवाल उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली तक में उनके समर्थन में नारे लग रहे हैं। सरकार के खिलाफ प्रदूषण पर एक्शन की मांग को लेकर नारे लगाते युवक-युवती अचानक नक्सली कमांडर माडवी हिडमा अमर रहे के नारे लगाने लगे। इसका वीडियो भी अब सामने आया है। कई को कॉमरेड हिडमा अमर रहे और लाल सलाम-लाल सलाम बोलते सुना गया है।

Protest in Delhi: न्यूज एजेंसी से बात करते हुए प्रदर्शनकारी युवती कह रही है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगा बढ़ रहा है। दिल्ली में सतत विकास नहीं हो रहा है, जिसके कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह विकास मॉडल प्रॉफिट डेवलपमेंट मॉडल है, जनता का विकास मॉडल नहीं है। हमें जनता विकास मॉडल चाहिए, जो मॉडल नक्सली बीजापुर और बस्तर में लेकर आएं हैं। वहां बाहर के ठेकेदारों को आने नहीं देते हैं। हमें नक्सलियों की लड़ाई को आगे लेकर जाना होगा।

 

यह भी पढ़ें