बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान करें : बीबीएमपी प्रमुख महेश्वर राव

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान करें : बीबीएमपी प्रमुख महेश्वर राव

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 09:19 PM IST

बेंगलुरु, 26 मई (भाषा) बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त महेश्वर राव ने सोमवार को अधिकारियों को बीबीएमपी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

राव ने बताया कि शहर भर में चिन्हित 210 बाढ़ संभावित क्षेत्रों में से 166 स्थानों पर समस्याओं का समाधान पहले ही कर लिया गया है।

बीबीएमपी मुख्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र के अधिकारियों को मानसून के मौसम के दौरान सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बरसात के मौसम में नालों में जल प्रवाह को सुचारू बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

यातायात पुलिस विभाग ने बीबीएमपी को उन स्थानों की सूची प्रदान की है, जहां बारिश में सड़कों पर जमा पानी के कारण भारी यातायात जाम होता है। इस सूची के मिलने के मद्देनजर बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त महेश्वर राव ने कहा कि इन जगहों पर पानी जमा न हो, इसके लिए उचित कदम उठाए जाएं।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप