sonia gandhi birthday/ image source: drshamamohd x handle
Sonia Gandhi 79th Birthday: नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी अपने 79वें जन्मदिन, 9 दिसंबर को देशभर के राजनीतिक नेताओं की शुभकामनाओं से घिरी रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। प्रधानमंत्री ने लिखा, “श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे।”
Birthday greetings to Smt. Sonia Gandhi Ji. May she be blessed with a long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2025
वर्तमान में सोनिया गांधी राज्यसभा सदस्य हैं और स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में वह अब संगठनात्मक रूप से पार्टी को मार्गदर्शन दे रही हैं।
सोनिया गांधी का राजनीतिक उदय जितना प्रभावशाली रहा है, उतना ही विवादों से भी जुड़ा रहा है। मई 1999 में उनके विदेशी मूल को लेकर वरिष्ठ नेताओं शरद पवार, पी.ए. संगमा और तारिक अनवर ने सवाल उठाए थे, जिसके बाद सोनिया ने इस्तीफे की पेशकश तक कर दी थी। हालांकि, पार्टी का भारी समर्थन उन्हें वापस नेतृत्व की भूमिका में लेकर आया। इस विवाद के परिणामस्वरूप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का गठन हुआ। अपने संयमित, शांत और संतुलित नेतृत्व के कारण Sonia Gandhi भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनी रहीं।
Sonia Gandhi 79th Birthday: उनके जन्मदिन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी एक्स पर संदेश साझा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने सोनिया गांधी को त्याग, निस्वार्थ सेवा और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का प्रतीक बताया। स्टालिन ने लिखा कि सोनिया गांधी का जीवन और सिद्धांत प्रगतिशील राजनीति और समानता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
Birthday greetings to Congress Parliamentary Party Chairperson Tmt. Sonia Gandhi. Her life reflects sacrifice, a selfless public journey, and a steady resolve to uphold secularism and constitutional values.
May her principled path and guidance continue to strengthen our… pic.twitter.com/CQ2QkAlVY2
— M.K.Stalin – தமிழ்நாட்டை தலைகுனிய விடமாட்டேன் (@mkstalin) December 9, 2025
Sonia Gandhi 79th Birthday: इसी क्रम में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने भी heartfelt संदेश साझा करते हुए कहा कि सोनिया गांधी की समझदारी, समर्पण और विजन ने कांग्रेस को वर्षों तक मजबूती दी है। उन्होंने प्रार्थना की कि सोनिया गांधी स्वस्थ रहें और आगे भी लोगों की भलाई के लिए काम करती रहें।
Wishing a very happy birthday to our constant pillar of support, Smt. Sonia Gandhi avaru. Your selfless service, wisdom, and vision have shaped the Congress and strengthened our resolve to serve the people. I am deeply grateful for your guidance and the trust you have shown me… pic.twitter.com/uSJUjY37ES
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) December 9, 2025