Pune Youth Viral Video: ‘सॉरी शिंदे साहब’…. सड़क पर खुलेआम पेशाब करने वाले युवक ने मांगी माफी, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pune Youth Viral Video: पुणे के यरवड़ा इलाके में बीच सड़क पर पेशाब करने और अभद्रता करने वाले युवक को सतारा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 11:55 AM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 11:55 AM IST

Pune Youth Viral Video/ Image Credit: @VijayKumbhar62 X Handle

HIGHLIGHTS
  • पुणे के यरवड़ा इलाके में बीच सड़क पर पेशाब करने और अभद्रता करने वाले युवक को सतारा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
  • आरोपी युवक की पहचान गौरव आहूजा के रूप में हुई है।
  • शराब के नशे में गाड़ी चलाने और बीच सड़क पर अभद्रता करते हुए गौरव का वीडियो वायरल हो हुआ था।

पुणे: Pune Youth Viral Video: पुणे के यरवड़ा इलाके में बीच सड़क पर पेशाब करने और अभद्रता करने वाले युवक को सतारा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक की पहचान गौरव आहूजा के रूप में हुई है। शराब के नशे में गाड़ी चलाने और बीच सड़क पर अभद्रता करते हुए गौरव का वीडियो वायरल हो हुआ था। इसके बाद गौरव का एक और वीडियो सामने आया जिसमे, उन्होंने माफी मांगते हुए आत्मसमर्पण करने की इच्छा जताई थी। अब जल्द ही उन्हें पुणे पुलिस को सौंपे जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल! अब कहीं भी बैठकर उठाएं मैच का लुत्फ, जानें कहां देख सकेंगे लाइव 

गौरव बोले – “सॉरी शिंदे साहब”

Pune Youth Viral Video: गौरव आहूजा ने अपने माफी वीडियो में कहा, “मैं गौरव आहूजा, पुणे का निवासी हूं। मुझे अपने कल किए गए कृत्य पर गहरा खेद है। मैं पुणे, महाराष्ट्र और पूरे भारत के लोगों से दिल से माफी मांगता हूं। पुलिस विभाग और शिंदे साहब से भी क्षमा प्रार्थना करता हूं। कृपया मुझे माफ कर दें और एक मौका दें। आगे से ऐसी गलती नहीं होगी. मैं सच में शर्मिंदा ।.”

वीडियो में उन्होंने ‘शिंदे साहब’ को संबोधित किया, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को माफी मांग रहे थे। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उन्होंने किसे संबोधित किया था।

यह भी पढ़ें: Suhagrat Par Dulha Dulhan ki Maut: सुहागरात के दूसरे दिन बिस्तर पर इस हाल में मिली दुल्हन, अंदर का नजारा देखकर उड़े परिवार वालों के होश 

ये है पूरा मामला

Pune Youth Viral Video: यह घटना यरवड़ा के शास्त्रीनगर चौक पर घटी, जहां गौरव आहूजा नशे की हालत में अपनी BMW कार चलाते हुए ट्रैफिक सिग्नल पर रुके। उन्होंने कार का दरवाजा खोला और बीच सड़क के डिवाइडर पर पेशाब करने लगे। जब राहगीरों ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उनके सामने अश्लील हरकत कर दी और तेजी से कार लेकर भाग गए।

इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद जनता में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गौरव आहूजा और उनके दोस्त भाग्यश ओसवाल के खिलाफ सार्वजनिक अशिष्टता, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और सार्वजनिक स्थल पर अभद्र व्यवहार जैसे विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: आज अपनों को भेजें ये खास संदेश, दोगुनी हो जाएगी रमजान की ख़ुशी 

अब भी जारी है पुलिस की जांच

Pune Youth Viral Video: पुलिस अब गौरव आहूजा के अन्य आपराधिक कनेक्शनों की जांच कर रही है और उनके खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है। पुणे पुलिस जल्द ही इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।