अंतरिक्ष विभाग को बजट में 13,949 करोड़ रुपये मिले, पिछले वित्त वर्ष से 4,449 करोड़ रुपये अधिक

अंतरिक्ष विभाग को बजट में 13,949 करोड़ रुपये मिले, पिछले वित्त वर्ष से 4,449 करोड़ रुपये अधिक

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) बजट में अंतरिक्ष विभाग को 13,949 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, जिसमें से 8,228 करोड़ रुपये पूंजी व्यय के लिए चिह्नत किये गये हैं।

अंतरिक्ष विभाग के तहत नवगठित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के लिए 700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘अंतरिक्ष विभाग के तहत आने वाला पीएसयू न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड, पीएसएलवी-सीएस51 का प्रक्षेपण करेगा जो ब्राजील के अमेजोनिया उपग्रह को और कुछ छोटे भारतीय उपग्रहों को अंतरिक्ष में लेकर जाएगा।’’

अंतरिक्ष विभाग को 2021-22 के बजट में 13,949.09 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, जिसमें से 8,228.63 करोड़ रुपये पूंजी व्यय के लिए आवंटित किये गये हैं।

यह आवंटन 2019-20 के आवंटन से करीब 900 करोड़ रुपये ज्यादा और वित्त वर्ष 2020-21 के आवंटन से करीब 4,449 करोड़ रुपये अधिक है।

पिछले साल अंतरिक्ष विभाग के लिए 13,479.47 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 9,500 करोड़ रुपये कर दिया गया। 2019-20 में विभाग को 13,017.61 करोड़ रुपये आवंटित किये गये।

भाषा

वैभव माधव

माधव