Hit-and-Run Video: तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, वायरल हुआ वीडियो

Hit-and-Run Video: दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद कार तेजी से निकल गई। सिर में चोट लगने से तारक राम की मौके पर ही मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 09:42 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 09:42 PM IST

Hit-and-Run Video

हैदराबाद : Hit-and-Run Video: आज के समय में हिट-एंड-रन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स में पेद्दम्मा मंदिर के पास हुई, जब एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। माधापुर के एक स्टार होटल में बाउंसर के रूप में काम करने वाले तारक राम (30) सुबह-सुबह बाइक पर एक सहकर्मी के साथ घर लौट रहे थे, तभी मंदिर के मेहराब पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार होंगे राहुल गांधी! इस राज्य के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान 

वायरल हो रहा वीडियो

Hit-and-Run Video: दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद कार तेजी से निकल गई। सिर में चोट लगने से तारक राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाउंसर राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस कार की पहचान करने और उसके मालिक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जांच का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त विजय कुमार कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp