श्रीनगर, 10 फरवरी (भाषा) श्रीनगर के नूरबाग इलाके में सोमवार को भीषण आग लगने से चार मकान जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आग एक घर में लगी तथा देखते ही देखते तीन और मकानों में फैल गई।
दमकल एवं आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।’’
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से त्वरित राहत और मुआवजे की मांग की।
बुखारी ने कहा, ‘‘इस दुखद घटना में प्रभावित परिवारों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि वह तुरंत आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा प्रदान करे ताकि प्रभावित लोग जल्द से जल्द अपने घरों को फिर से बना सकें।’’
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल