अध्ययनों से पता चलता है कि योग मधुमेह और कैंसर से उबरने में सहायक है: आयुष मंत्री

अध्ययनों से पता चलता है कि योग मधुमेह और कैंसर से उबरने में सहायक है: आयुष मंत्री

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 12:41 AM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 12:41 AM IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने शनिवार को कहा कि अध्ययनों से पता चलता है कि योग मधुमेह, हृदय संबंधी बीमारियों एवं कैंसर से उबरने में मददगार और बुजुर्गों के लिए लाभकारी है।

जाधव ने कौशल विकास और रोजगार में योग की प्रासंगिकता पर जोर दिया और इसे ‘‘वैश्विक योग क्रांति के पीछे प्रेरक शक्ति’’ तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के नेतृत्व का प्रतीक बताया।

उन्होंने यह टिप्पणी आयुष मंत्रालय के केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरवाईएन) द्वारा 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2025 की उल्टी गिनती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ‘योग कनेक्ट’ में की।

कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कहा कि योग कनेक्ट योग को एक गतिविधि के रूप में नहीं बल्कि एक जीवनशैली के रूप में अपनाने का आह्वान है।

इस अवसर पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा, ‘‘आज 200 देशों में लगभग दो अरब लोग योग का अभ्यास कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले पांच साल में यह संख्या बढ़कर पांच अरब हो जाएगी।’’

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन