सुनील जाखड़ ने पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की आवश्यकता पर उठाए सवाल

सुनील जाखड़ ने पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की आवश्यकता पर उठाए सवाल

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 04:39 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 04:39 PM IST

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मंगलवार को राज्य विधानसभा का एक और विशेष सत्र बुलाने के उद्देश्य पर सवाल उठाया और सवाल किया कि यह राज्य के लोगों के लिए कैसे लाभकारी होगा।

जाखड़ ने ‘एक्स’ पर पंजाबी में एक पोस्ट में कहा कि बेहतर होता यदि सरकार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करती, क्योंकि लोगों के वास्ते काम करने और आजीविका कमाने के लिए शांति और स्थिरता आवश्यक है।

उन्होंने पोस्ट में आरोप लगाया, “राज्य सरकार अपने मंत्रियों और अधिकारियों को बचाने के लिए नरेगा योजना में भ्रष्टाचार की जांच से बच रही है।”

जाखड़ ने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री भगवंत मान विधानसभा में इन मुद्दों पर स्पष्टीकरण देंगे।

सरकार की मजबूत वित्तीय स्थिति के दावों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उसे गरीबों के प्रति अपनी चिंता दिखानी चाहिए और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) के तहत रोजगार की अवधि 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन करनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए, जिन्होंने आवश्यक कानूनी प्रावधान सुनिश्चित किए।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप