चेन्नई, 31 अक्टूबर (भाषा) कोरोना वायरस से संक्रमित तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोराइक्कन्नू की हालत बेहद ही गंभीर है। यह जानकारी उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने शनिवार को दी अस्पताल ने बताया कि 72 वर्षीय मंत्री के सभी प्रमुख अंगों के काम करने की क्षमता में उल्लेखनीय गिरावट आई है।
read more: देश पुलवामा हमले के बाद दुखी था तो कुछ लोग ‘स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी रा…
कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ.अरविंदन सेल्वराज ने स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि मंत्री को जीवनरक्षक प्रणाली पर रखने के बावजूद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोराइक्कन्नू को 13 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
read more: गरियाबंद सड़क हादसे मामले में एक आरक्षक गिरफ्तार, हत्या के साक्ष्य छिपाने का है आरोप