तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए लगभग 1,117 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए लगभग 1,117 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

चेन्नई, एक फरवरी (भाषा) जनवरी में हुई बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए तमिलनाडु सरकार राज्यभर में 11.43 लाख किसानों को सहायता के तौर पर 1,116.97 करोड़ रुपये देगी।

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने एक वक्तव्य में कहा कि सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में दी जाएगी।

पलानीस्वामी ने कहा कि इस महीने हुई भारी बारिश के कारण, कुल 6,62,689 हेक्टेयर कृषि फसल और 18,645 हेक्टेयर बागवानी फसल नष्ट हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा, “किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सरकार ने निवार और बुरेवि चक्रवातों से प्रभावित हुए किसानों को राज्य आपदा राहत कोष के दिशा निर्देशों से ज्यादा सहायता देने की घोषणा की थी।”

तदनुसार, बारिश से सिंचित धान की फसल और अन्य फसलों के लिए सहायता राशि 13,500 रुपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ा कर 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन से पांच फरवरी के बीच केंद्रीय दल, फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए फिर से तमिलनाडु का दौरा करेगा।

भाषा यश नरेश

नरेश