Tamilnadu Crime News: आशिक के साथ सेक्स करते पकड़ी गई बीवी.. नाराज पति ने काट दिया दोनों की गर्दन, झोले में भरकर थाने पहुंचा

घटना के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दंपति की तीन बेटी है। एक का विवाह हो चुका है। पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 11:28 AM IST

Tamilnadu Crime Murder News || Image- Social Media File

HIGHLIGHTS
  • पत्नी-प्रेमी की गर्दन काट थाने पहुंचा पति
  • आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर हुई दोहरी हत्या
  • दरांती से हत्या कर खुद थाने पहुंचा आरोपी

Tamilnadu Crime Murder News: तमिलनाडु: राज्य के कल्लाकुरिची जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ने के बाद दरांती से दोनों की निर्मम हत्या कर दी। एकसाथ हुई दो-दो हत्याओं से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी गई।

झोले में भरकर पहुंचा दोनों का सिर

हत्या के बाद आरोपी ने दोनों के सिर धड़ से अलग किए और पुलिस के मौके पर पहुँचने से पहले ही उन्हें थैले में रखकर वेल्लोर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। वहां उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Tamilnadu Crime Murder News: पुलिस के मुताबिक आरोपी कोलांजी को शक था कि उसकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी का थंगारासु नामक व्यक्ति से अवैध संबंध है। शक पुख्ता हुआ तो उसने दोनों का कत्ल किया। घटना के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दंपति की तीन बेटी है। एक का विवाह हो चुका है। पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

READ MORE: Contract Employees Regularization: संविदा चौकीदार, माली और रसोइयों का होगा नियमितीकरण!.. कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा ‘स्थाई करना ही होगा’..

READ ALSO: Jabalpur News: सावधान ! जबलपुर की गलियों में घूमते हैं हथियारबंद चोर, कालोनी का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप…