IND vs ZIM 2nd T20
मुंबई | वर्ली हिट एंड रन केस: वर्ली पुलिस ने कार के अंदर मौजूद राजेंद्र सिंह बिदावत और व्यक्ति के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार कर लिया है। मिहिर शाह फरार है, उसे खोजने के लिए 6 पुलिस टीमें बनाई गई हैं: वर्ली पुलिस दोनों आरोपियों को मेडिकल के लिए ले जाया गया।
पुरी में आयोजित दो दिवसीय भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर ओडिशा सरकार में मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, "भक्तों की संख्या और उत्साह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है। भगवान सभी के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखें... जो भक्तगण यहां हैं और जो टी.वी. के माध्यम से दर्शन कर रहे हैं सभी को प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त हो।"
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और AAP नेता अतिशी ने कहा, "2 जुलाई को भाजपा ने अपने एल.जी.के माध्यम से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 5 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया... 5 हजार शिक्षकों का ट्रांस्फर इसलिए हुआ क्योंकि ये वो शिक्षक हैं जिन्होंने पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल की
भोपाल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "राहुल गांधी जी बालक बुद्धि हैं। अभी तक परिपक्व नहीं हुए और ना अभी तक ठीक से नेता प्रतिपक्ष बने हैं... राम भारत की पहचान है। बिना भगवान श्री राम के भारत नहीं जाना जा सकता और आप कह रहे हैं कि राम मंदिर के आंदोलन को हरा दिया। इसी आंदोलन ने कई बार कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया... राहुल गांधी केवल झूठ बोलते हैं... वे झूठ बोलने और भ्रम फैलाने के अलावा कुछ नहीं जानते..."
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "असम में बाढ़ के कारण कई परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वे हमारे राहत शिविरों में आ गए हैं। आज मैंने पलाशबाड़ी में ऐसे कुछ लोगों से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत नए घर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
खोरधा, ओडिशा: बानपुर में कंकना सिखरी द्वीप पर चिल्का झील के गहरे पानी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। आज पुरी के साथ-साथ देश और दुनिया भर के कई स्थानों पर भगवान जगन्नाथ की दो दिवसीय रथ यात्रा का आयोजन किया गया है।
श्योपुर: विजयपुर विधायक रामनिवास रावत भोपाल रवाना
रामनिवास रावत करा रहे थे श्रीमद्भागवत कथा
कथा बीच में छोड़कर भोपाल के लिए हुए रवाना
कथा स्थल रामनिवास से मिलने पहुंचे पुलिस अधिकारी
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे रामनिवास रावत
दतिया: अवैध रेत के भंडारण पर बड़ी कार्रवाई
कार्रवाई से रेत उत्खनन करने वालों में मचा हड़कंप
NGT की रोक के बाद सक्रिय हुआ जिला प्रशासन
चिरौली, हिनौतिया में भारी मात्रा में कर रखा था भंडारण
राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने की कार्रवाई
वाड्रफनगर: IBC24 की खबर का बड़ा असर
मध्यान्ह भोजन में हल्दी मिलाकर बच्चों को खिलाने का मामला
स्कूल के प्रधान पाठक रामधनी निलंबित
शंकुल समन्वयक राजेन्द्र सिंह को भी पद से किया पृथक
मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले समूह को किया टर्मीनेट
IBC 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
कोरबा: बाइक चोर गिरोह के 3 आरोपी पकड़ाए
बाइक चोरी की घटना CCTV में हुई कैद
पकड़े गए आरोपी खरसिया और उड़ीसा निवासी
उड़ीसा के बरगढ़ में नंबर प्लेट बदलकर बेची कई बाइक
पुलिस ने आरोपियों से 5 बाइक की जब्त
मानिकपुर पुलिस ने आरोपियों को उड़ीसा से पकड़ा
आगर मालवा- कांग्रेस ने किया SP ऑफिस का घेराव
बीजेपी विधायक मधु गहलोत के खिलाफ किया घेराव
विधायक के लोगों पर युवक के साथ मारपीट का लगाया आरोप
पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का भी लगाया आरोप
पीड़ित युवक का अस्पताल में जारी है इलाज
2 जुलाई की बताई जा रही मारपीट की घटना
बडौद थाना क्षेत्र का मामला
कांग्रेस के बागी विधायक रामनिवास रावत के मंत्री बनने की खबर पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बयान...
रामनिवास रावत को शुभकामनाएं, प्रदेश के साथ दगा न करें...
जो डील हुई थी वो दिख रही है
ये भी साफ हो गया है कि कांग्रेस से कोई नाराजगी नहीं थी...
रावत जी को डील मिली थी इसलिए BJP गए हैं...
मंत्री बनकर प्रदेश के साथ भेदभाव नहीं करेंगे,ये आशा है...
पुरी, ओडिशा | केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत पर बात की। उन्होंने कहा, "...राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रथ के दर्शन के लिए पुरी आएंगी। यह सभी हिंदुओं और ओडिया लोगों के लिए गर्व का क्षण है..."
#WATCH | Puri, Odisha | Union Minister Dharmendra Pradhan speaks on the commencement of Lord Jagannath Rath Yatra that is to begin today, in Puri.
He says, "...President Droupadi Murmu will come to Puri today to do the darshan of Rath. It's a pride moment for all the Hindus and… pic.twitter.com/YgoRij7S79
— ANI (@ANI) July 7, 2024
भोपाल....
हिंदूवादी नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का राहुल गांधी पर पलटवार.....
हम अयोध्या नहीं हारे हैं फैजाबाद हारे हैं.....
हम अयोध्या जीते हैं और डंके की चोट पर जीते हैं.....
अयोध्या नाम से लोकसभा में कोई सीट नहीं है....
यह नॉरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है....
ढांचा विध्वंस के बाद भी हम
फैजाबाद सीट हारे हैं....
जमीन पर जाकर असलियत को पहचाने,उसके बाद अपना वक्तव्य दे- सिंधिया....
राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान..
13 राज्यों में खाता ही नहीं खुला है...
हर बार हार का सामना करना पड़ा है....
ऐसे में असहिष्णुता का परिचय दे रहे हैं ....
सनातन धर्म को गालियां दे रहे हैं
जनता ने तीन बार विपक्ष में बैठने का आदेश दे दिया है....
फिर भी इनका अहंकार देखो
जमीन पर जाकर असलियत को पहचाने....
उसके बाद अपना वक्तव्य दे.....
जमीन पर जाकर असलियत को पहचाने,उसके बाद अपना वक्तव्य दे- सिंधिया....
राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान..
13 राज्यों में खाता ही नहीं खुला है...
हर बार हार का सामना करना पड़ा है....
ऐसे में असहिष्णुता का परिचय दे रहे हैं ....
सनातन धर्म को गालियां दे रहे हैं
जनता ने तीन बार विपक्ष में बैठने का आदेश दे दिया है....
फिर भी इनका अहंकार देखो
जमीन पर जाकर असलियत को पहचाने....
उसके बाद अपना वक्तव्य दे.....
कुनो में चीते लाने का प्रयास केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया
10 पुत्रों के बराबर 1 वृक्ष की तुलना की गई है
जगदीश चन्द्र बसु ने पेड़ में प्राण का अविष्कार किया
हमारे देश ने छोटे छोटे बच्चे पेड़ की पूजा करते है
पेड़ जीवित साधना करते है ।
राम जन्मभूमि आंदोलन को न कोई कुचल पाया, न कुचल पाएगा- बीजेपी...
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का हमला .....
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान .....
इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने राम जन्म भूमि आंदोलन को कुचलना की कोशिश की लेकिन कुचल नहीं पाए...
6 दिसंबर को हम भी गए थे हमने बाबरी ढांचा तोड़ा तुम्हारे पिताजी के पास 400 थे
राम जी से टकराए तो जीरो हो गए....
99 के फेर का मुगालता जल्द दूर करेंगे....
जो राम का विरोध करता है
हिंदुस्तान की जनता इसका विरोध करती है...
राम जन्म भूमि आंदोलन को कोई नहीं कुचल पाया....
बाबरी मस्जिद का नाम निशान खत्म कर दिया है आने वाले दिन में देखो और कौन-कौन लाइन में है....
भोपाल.....
कार्य समिति में संगठन और सरकार के कामों की होगी समीक्षा...
बैठक में शामिल होने पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान....
विस्तारित कार्य समिति है
इसमें सरकार और संगठन के कामकाज की समीक्षा होगी
आगे के कार्यक्रम तय किए जाएंगे...
पहली बार मंडल अध्यक्षों को भी बुलाया गया है.…
रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन में युवती की मिली लाश....कमरा नंबर 416 में मिली युवती की संदिग्ध लाश....हत्या की आशंका....युवती की उम्र करीब 25-26 साल....युवती अंबिकापुर की निवासी....सरस्वती नगर थाना में गुम इंसान था दर्ज....गंज थाना इलाके का मामला....
चेन्नई, तमिलनाडु:
बीएसपी प्रमुख मायावती ने दी के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि
आकाश आनंद ने भी दी श्रद्धांजलि
5 जुलाई को की गई थी BSP प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या
मुख्यमंत्री को राज्य में कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए
कमजोर वर्ग की सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है: मायावती
हम राज्य सरकार से चाहेंगे मामले को CBI को सौंप दिया जाए
राजिम- भैंस से भरी वाहन को पकड़ा
विहिप, बजरंग दल के युवाओं ने पकड़ा वाहन
फिंगेश्वर लालपुर रोड पर पकड़ा पिकअप वाहन
भैंस की अवैध तस्करी करने की जताया आशंका
मौके पर फिंगेश्वर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी
संदिग्धों से फिंगेश्वर पुलिस कर रही है पूछताछ
महासमुंद जिले सोरिद के निवासी है वाहन चालक
युवकों के पास से नहीं मिला है कोई भी वैध दस्तावेज
भोपाल...
मोहन कैबिनेट के विस्तार की खबर...
सूत्रों के हवाले से खबर....
डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को हो सकता है...
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत मंंत्री पद की शपथ ले सकते हैं....
सूत्रों के अनुसार राजभवन में सोमवार सुबह 9:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है....
नारायणपुर-
अबूझमाड़ के जंगलों में जवानों का सर्चिंग
भारी बारिश में जंगलों में कर रहे है सर्चिंग
जवानों ने ऑपरेशन के दौरान बनाया वीडियो
एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत इलाके में सर्चिंग जारी
जवानों ने कहा अबूझमाड़ का जंगल बेहद ही सुंदर
बारिश में और खूबसूरत हो जाता हैं अबूझमाड़
नई दिल्ली : Today News Live Update 07 July 2024 : भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले मैच में मिली हार का बदला ले लिया है। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
Today News Live Update 07 July 2024 ओडिशा: पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2024 प्रारंभ होने से पहले अनुष्ठान जारी हैं। यात्रा से पहले अनुष्ठान के रूप में पुरी के गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब द्वारा भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों – बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों की विधिवत सफाई की जाती है। पुरी में आज होने जा रही दो दिवसीय भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं।
#WATCH ओडिशा: पुरी में आज होने जा रही दो दिवसीय भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने और भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं। pic.twitter.com/gmunVfwbb4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
मुंबई | वर्ली हिट एंड रन केस: वर्ली पुलिस ने कार के अंदर मौजूद राजेंद्र सिंह बिदावत और व्यक्ति के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार कर लिया है। मिहिर शाह फरार है, उसे खोजने के लिए 6 पुलिस टीमें बनाई गई हैं: वर्ली पुलिस दोनों आरोपियों को मेडिकल के लिए ले जाया गया।
पुरी में आयोजित दो दिवसीय भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर ओडिशा सरकार में मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, "भक्तों की संख्या और उत्साह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है। भगवान सभी के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखें... जो भक्तगण यहां हैं और जो टी.वी. के माध्यम से दर्शन कर रहे हैं सभी को प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त हो।"
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और AAP नेता अतिशी ने कहा, "2 जुलाई को भाजपा ने अपने एल.जी.के माध्यम से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 5 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया... 5 हजार शिक्षकों का ट्रांस्फर इसलिए हुआ क्योंकि ये वो शिक्षक हैं जिन्होंने पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल की
भोपाल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "राहुल गांधी जी बालक बुद्धि हैं। अभी तक परिपक्व नहीं हुए और ना अभी तक ठीक से नेता प्रतिपक्ष बने हैं... राम भारत की पहचान है। बिना भगवान श्री राम के भारत नहीं जाना जा सकता और आप कह रहे हैं कि राम मंदिर के आंदोलन को हरा दिया। इसी आंदोलन ने कई बार कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया... राहुल गांधी केवल झूठ बोलते हैं... वे झूठ बोलने और भ्रम फैलाने के अलावा कुछ नहीं जानते..."
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "असम में बाढ़ के कारण कई परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वे हमारे राहत शिविरों में आ गए हैं। आज मैंने पलाशबाड़ी में ऐसे कुछ लोगों से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत नए घर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
खोरधा, ओडिशा: बानपुर में कंकना सिखरी द्वीप पर चिल्का झील के गहरे पानी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। आज पुरी के साथ-साथ देश और दुनिया भर के कई स्थानों पर भगवान जगन्नाथ की दो दिवसीय रथ यात्रा का आयोजन किया गया है।
श्योपुर: विजयपुर विधायक रामनिवास रावत भोपाल रवाना
रामनिवास रावत करा रहे थे श्रीमद्भागवत कथा
कथा बीच में छोड़कर भोपाल के लिए हुए रवाना
कथा स्थल रामनिवास से मिलने पहुंचे पुलिस अधिकारी
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे रामनिवास रावत
दतिया: अवैध रेत के भंडारण पर बड़ी कार्रवाई
कार्रवाई से रेत उत्खनन करने वालों में मचा हड़कंप
NGT की रोक के बाद सक्रिय हुआ जिला प्रशासन
चिरौली, हिनौतिया में भारी मात्रा में कर रखा था भंडारण
राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने की कार्रवाई
वाड्रफनगर: IBC24 की खबर का बड़ा असर
मध्यान्ह भोजन में हल्दी मिलाकर बच्चों को खिलाने का मामला
स्कूल के प्रधान पाठक रामधनी निलंबित
शंकुल समन्वयक राजेन्द्र सिंह को भी पद से किया पृथक
मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले समूह को किया टर्मीनेट
IBC 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
कोरबा: बाइक चोर गिरोह के 3 आरोपी पकड़ाए
बाइक चोरी की घटना CCTV में हुई कैद
पकड़े गए आरोपी खरसिया और उड़ीसा निवासी
उड़ीसा के बरगढ़ में नंबर प्लेट बदलकर बेची कई बाइक
पुलिस ने आरोपियों से 5 बाइक की जब्त
मानिकपुर पुलिस ने आरोपियों को उड़ीसा से पकड़ा
आगर मालवा- कांग्रेस ने किया SP ऑफिस का घेराव
बीजेपी विधायक मधु गहलोत के खिलाफ किया घेराव
विधायक के लोगों पर युवक के साथ मारपीट का लगाया आरोप
पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का भी लगाया आरोप
पीड़ित युवक का अस्पताल में जारी है इलाज
2 जुलाई की बताई जा रही मारपीट की घटना
बडौद थाना क्षेत्र का मामला
कांग्रेस के बागी विधायक रामनिवास रावत के मंत्री बनने की खबर पर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बयान...
रामनिवास रावत को शुभकामनाएं, प्रदेश के साथ दगा न करें...
जो डील हुई थी वो दिख रही है
ये भी साफ हो गया है कि कांग्रेस से कोई नाराजगी नहीं थी...
रावत जी को डील मिली थी इसलिए BJP गए हैं...
मंत्री बनकर प्रदेश के साथ भेदभाव नहीं करेंगे,ये आशा है...
पुरी, ओडिशा | केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत पर बात की। उन्होंने कहा, "...राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रथ के दर्शन के लिए पुरी आएंगी। यह सभी हिंदुओं और ओडिया लोगों के लिए गर्व का क्षण है..."
#WATCH | Puri, Odisha | Union Minister Dharmendra Pradhan speaks on the commencement of Lord Jagannath Rath Yatra that is to begin today, in Puri.
He says, "...President Droupadi Murmu will come to Puri today to do the darshan of Rath. It's a pride moment for all the Hindus and… pic.twitter.com/YgoRij7S79
— ANI (@ANI) July 7, 2024
भोपाल....
हिंदूवादी नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का राहुल गांधी पर पलटवार.....
हम अयोध्या नहीं हारे हैं फैजाबाद हारे हैं.....
हम अयोध्या जीते हैं और डंके की चोट पर जीते हैं.....
अयोध्या नाम से लोकसभा में कोई सीट नहीं है....
यह नॉरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है....
ढांचा विध्वंस के बाद भी हम
फैजाबाद सीट हारे हैं....
जमीन पर जाकर असलियत को पहचाने,उसके बाद अपना वक्तव्य दे- सिंधिया....
राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान..
13 राज्यों में खाता ही नहीं खुला है...
हर बार हार का सामना करना पड़ा है....
ऐसे में असहिष्णुता का परिचय दे रहे हैं ....
सनातन धर्म को गालियां दे रहे हैं
जनता ने तीन बार विपक्ष में बैठने का आदेश दे दिया है....
फिर भी इनका अहंकार देखो
जमीन पर जाकर असलियत को पहचाने....
उसके बाद अपना वक्तव्य दे.....
जमीन पर जाकर असलियत को पहचाने,उसके बाद अपना वक्तव्य दे- सिंधिया....
राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान..
13 राज्यों में खाता ही नहीं खुला है...
हर बार हार का सामना करना पड़ा है....
ऐसे में असहिष्णुता का परिचय दे रहे हैं ....
सनातन धर्म को गालियां दे रहे हैं
जनता ने तीन बार विपक्ष में बैठने का आदेश दे दिया है....
फिर भी इनका अहंकार देखो
जमीन पर जाकर असलियत को पहचाने....
उसके बाद अपना वक्तव्य दे.....
कुनो में चीते लाने का प्रयास केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया
10 पुत्रों के बराबर 1 वृक्ष की तुलना की गई है
जगदीश चन्द्र बसु ने पेड़ में प्राण का अविष्कार किया
हमारे देश ने छोटे छोटे बच्चे पेड़ की पूजा करते है
पेड़ जीवित साधना करते है ।
राम जन्मभूमि आंदोलन को न कोई कुचल पाया, न कुचल पाएगा- बीजेपी...
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का हमला .....
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान .....
इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने राम जन्म भूमि आंदोलन को कुचलना की कोशिश की लेकिन कुचल नहीं पाए...
6 दिसंबर को हम भी गए थे हमने बाबरी ढांचा तोड़ा तुम्हारे पिताजी के पास 400 थे
राम जी से टकराए तो जीरो हो गए....
99 के फेर का मुगालता जल्द दूर करेंगे....
जो राम का विरोध करता है
हिंदुस्तान की जनता इसका विरोध करती है...
राम जन्म भूमि आंदोलन को कोई नहीं कुचल पाया....
बाबरी मस्जिद का नाम निशान खत्म कर दिया है आने वाले दिन में देखो और कौन-कौन लाइन में है....
भोपाल.....
कार्य समिति में संगठन और सरकार के कामों की होगी समीक्षा...
बैठक में शामिल होने पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान....
विस्तारित कार्य समिति है
इसमें सरकार और संगठन के कामकाज की समीक्षा होगी
आगे के कार्यक्रम तय किए जाएंगे...
पहली बार मंडल अध्यक्षों को भी बुलाया गया है.…
रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन में युवती की मिली लाश....कमरा नंबर 416 में मिली युवती की संदिग्ध लाश....हत्या की आशंका....युवती की उम्र करीब 25-26 साल....युवती अंबिकापुर की निवासी....सरस्वती नगर थाना में गुम इंसान था दर्ज....गंज थाना इलाके का मामला....
चेन्नई, तमिलनाडु:
बीएसपी प्रमुख मायावती ने दी के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि
आकाश आनंद ने भी दी श्रद्धांजलि
5 जुलाई को की गई थी BSP प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या
मुख्यमंत्री को राज्य में कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए
कमजोर वर्ग की सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है: मायावती
हम राज्य सरकार से चाहेंगे मामले को CBI को सौंप दिया जाए
राजिम- भैंस से भरी वाहन को पकड़ा
विहिप, बजरंग दल के युवाओं ने पकड़ा वाहन
फिंगेश्वर लालपुर रोड पर पकड़ा पिकअप वाहन
भैंस की अवैध तस्करी करने की जताया आशंका
मौके पर फिंगेश्वर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी
संदिग्धों से फिंगेश्वर पुलिस कर रही है पूछताछ
महासमुंद जिले सोरिद के निवासी है वाहन चालक
युवकों के पास से नहीं मिला है कोई भी वैध दस्तावेज
भोपाल...
मोहन कैबिनेट के विस्तार की खबर...
सूत्रों के हवाले से खबर....
डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को हो सकता है...
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत मंंत्री पद की शपथ ले सकते हैं....
सूत्रों के अनुसार राजभवन में सोमवार सुबह 9:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है....
नारायणपुर-
अबूझमाड़ के जंगलों में जवानों का सर्चिंग
भारी बारिश में जंगलों में कर रहे है सर्चिंग
जवानों ने ऑपरेशन के दौरान बनाया वीडियो
एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत इलाके में सर्चिंग जारी
जवानों ने कहा अबूझमाड़ का जंगल बेहद ही सुंदर
बारिश में और खूबसूरत हो जाता हैं अबूझमाड़