10 किलोग्राम गांजा की तस्करी कर रहे किशोर को पकड़ा गया

10 किलोग्राम गांजा की तस्करी कर रहे किशोर को पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 03:18 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 03:18 PM IST

हैदराबाद, छह जनवरी (भाषा) हैदराबाद के एक रेलवे स्टेशन से एक किशोर को पकड़ा गया है जो लगभग पांच लाख रुपये मूल्य का 10 किलोग्राम गांजा मुंबई ले जाने की कोशिश कर रहा था। ‘ईगल फोर्स’ ने मंगलवार को यह कहा।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर ‘इलीट एक्शन ग्रुप फॉर ड्रग लॉ एनफोर्समेंट फोर्स’ (ईगल फोर्स) ने एसआर नगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और पांच जनवरी को नेचर क्योर हॉस्पिटल रेलवे स्टेशन पर 17 वर्षीय किशोर को पकड़ लिया।

‘ईगल फोर्स’ मादक पदार्थों के खिलाफ एक कार्यबल है।

आरोप है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक गिरोह किशोर का इस्तेमाल अंतरराज्यीय तस्करी के लिए कर रहा था।

इसमें कहा गया है, ‘मादक पदार्थों की तस्करी के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल गंभीर अपराध है और इससे देश के युवाओं को नुकसान पहुंचने की आशंका है। पुलिस जांच से बचने के लिए तस्कर गिरोहों ने यह नया तरीका अपनाया है।’

स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम व किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान पता चला कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह ने मुंबई में वाहनों की सफाई करने वाले नाबालिग का शोषण किया।

मुख्य आरोपी ने दिसंबर के आखिरी सप्ताह में किशोर को एक टेम्पो ले जाने के बहाने ओडिशा जाने का निर्देश दिया और उसे पारिश्रमिक के रूप में 1,500 रुपये की पेशकश की।

इस पेशकश पर भरोसा करके किशोर ओडिशा में मलकानगिरी गया, जहां उसकी मुलाकात मादक पदार्थों के एक तस्कर से हुई। बाद में उसे नेचर क्योर हॉस्पिटल रेलवे स्टेशन आने के लिए कहा गया, जहां उसे एक बैग दिया गया जिसमें गांजे के पांच पैकेट थे।

नाबालिग को मुंबई जाने वाली एक ट्रेन में सवार होने और दूसरे आरोपी को बैग सौंपने का निर्देश दिया गया था। हालांकि पांच जनवरी को ट्रेन की प्रतीक्षा करते समय पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश