‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ को ​घोषित किया गया आतंकी संगठन, गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी..

'Tehreek-e-Hurriyat' declared a terrorist organization : 'तहरीक-ए-हुर्रियत, को यूएपीए के तहत एक 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2023 / 03:58 PM IST,
    Updated On - December 31, 2023 / 03:59 PM IST

'Tehreek-e-Hurriyat' declared a terrorist organization

‘Tehreek-e-Hurriyat’ declared a terrorist organization : नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर (TeH) को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है।

read more : Nia Sharma Sexy Braless Photos : ब्रालैस कपड़े पहनकर निया शर्मा ने बढ़ती ठंड में माहौल किया गर्म, तस्वीरें देखने के बाद हीटर भी हो जाएगा फेल.. 

‘Tehreek-e-Hurriyat’ declared a terrorist organization : यह समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार फैला रहा है और आतंकवादी गतिविधियां जारी रख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के तहत आतंकवाद के खिलाफ जी की जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को तुरंत विफल कर दिया जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp