मंत्रिमंडल ने पुलिस विभाग में 3,966 पदों को भरने की मंजूरी दी, जानें पूरी डिटेल्स

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने शनिवार को पुलिस विभाग सहित सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों को मंजूरी दी।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2022 / 10:58 PM IST,
    Updated On - December 10, 2022 / 11:54 PM IST

3966 vacancies in police department: हैदराबाद, 10 दिसंबर। तेलंगाना मंत्रिमंडल ने शनिवार को पुलिस विभाग सहित सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों को मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हैदराबाद, साइबराबाद, राचकोंडा आयुक्तालय, कमान नियंत्रण केंद्र, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो और तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो में विभिन्न श्रेणियों में 3,966 पदों को भरने का फैसला किया गया।

read more:  Raipur Crime News : सर कलम की धमकी देना पड़ा महंगा | धमकी देने वाला शख्स Arrest

इसने गृह विभाग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।

3966 vacancies in police department : बैठक में हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा आयुक्तालयों की सीमा में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने और पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए पुलिस थानों, नए क्षेत्रों और नए मंडलों की स्थापना की मंजूरी दी गई।

बैठक में कृषि और सड़क एवं भवन शाखा सहित विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास के अनुरूप सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने और विभागों के विभिन्न वर्गों को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया।

read more: Elephant Attack in Korba : हाथी ने किसान को पटका | किसान गंभीर रूप से घायल

मंत्रिमंडल ने सड़क और भवन (आर एंड बी) विभाग में शक्तियों के विकेंद्रीकरण का आदेश दिया। इसने विभाग में आवश्यक अतिरिक्त नियुक्तियां करने और नए कार्यालय स्थापित करने को मंजूरी दी।