ईरान-इजराइल संघर्ष : तेलंगाना सरकार ने दिल्ली में शुरू की विशेष हेल्पलाइन

ईरान-इजराइल संघर्ष : तेलंगाना सरकार ने दिल्ली में शुरू की विशेष हेल्पलाइन

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 07:07 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 07:07 PM IST

हैदराबाद, 17 जून (भाषा) पश्चिम एशिया में, खासकर ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के आदेश पर दिल्ली के तेलंगाना भवन में एक विशेष हेल्पलाइन शुरू की गई है। तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस पहल का मकसद तेलंगाना के उन लोगों की मदद करना है, जो अभी प्रभावित इलाकों में रह रहे हैं या वहां की यात्रा कर रहे हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया कि विदेश मंत्रालय और विदेशों में भारतीय दूतावासों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक तेलंगाना के किसी भी नागरिक के प्रभावित होने की खबर नहीं मिली है।

बयान में कहा, लेकिन राज्य सरकार ने पहले से सावधानी बरतते हुए यह हेल्पलाइन शुरू की है ताकि जरूरतमंदों को सलाह दी जा सके, जानकारी इकट्ठा की जा सके और जिन परिवारों या लोगों को मदद चाहिए उन्हें एक संपर्क सूत्र मुहैया कराया जा सके।

भाषा

योगेश धीरज

धीरज