Delhi Acid Attack Update: फर्जी निकला दिल्ली का एसिड अटैक कांड.. तेज़ाब नहीं, युवती पर फेंका गया था टॉयलेट क्लीनर, जानें पूरी साजिश..

जब पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो वहाँ न ही बाइक सवार नजर आये और न ही वो युवक जिन पर तेज़ाब फेंकने के आरोप लगाए गये थे। जांच में यह भी पता चला कि घटना के दौरान वे सभी दिल्ली से बाहर थे।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 08:35 AM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 08:36 AM IST

Delhi Acid Attack Latest Update || Image- Hindustan Times File

HIGHLIGHTS
  • फर्जी निकला दिल्ली का एसिड अटैक मामला
  • छात्रा के पिता ने खुद रची थी साजिश
  • टॉयलेट क्लीनर फेंका गया, एसिड नहीं

Delhi Acid Attack Latest Update: नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा के पिता ने रविवार को दावा किया था कि लक्ष्मीबाई कॉलेज के बाहर उस पर तेज़ाब से हमला हुआ था। लेकिन जांच में यह मामला फर्जी निकला है। पीड़िता के पिता ने स्वीकार किया है कि उसने तीन लोगों को फँसाने के लिए यह साजिश रची थी। जिन युवको पर तेज़ाब फेंकने का आरोप लगाया गया था उनसे पीड़िता के पिता का व्यक्तिगत विवाद था। मामले की जांच करने वाले अफसरों ने सोमवार को बताया कि उस व्यक्ति ने कथित हमले में शुरू में आरोपी बनाए गए एक व्यक्ति की पत्नी के साथ यौन उत्पीड़न करने की बात भी कबूल की है।

छात्रा के पिता हिरासत में

पुलिस ने छात्रा के पिता अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उसने कबूल किया कि तीन युवकों को फंसाने के लिए एसिड अटैक की साजिश रची थी। ज्वलनशील पदार्थ एसिड नहीं बल्कि टॉयलेट क्लीनर था। दरअसल, DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा (20) ने दावा किया था कि 26 अक्टूबर की सुबह अशोक विहार इलाके में कॉलेज जाते वक्त तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान ने उस पर एसिड फेंका था। बाद में मौके से फरार हो गए थे। छात्रा ने कहा था कि जितेंद्र काफी समय से उसका पीछा भी कर रहा था।

यौन शोषण का आरोपी है छात्रा का पिता

Delhi Acid Attack Latest Update: पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि छात्रा के पिता पर जितेंद्र की पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया था कि अकील की फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसका यौन शोषण किया गया था। उसके निजी फोटो भी खींचे गए थे।

सीसीटीवी ने भी खोले दावे की पोल

जाँच के क्रम में जब पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो वहाँ न ही बाइक सवार नजर आये और न ही वो युवक जिन पर तेज़ाब फेंकने के आरोप लगाए गये थे। जांच में यह भी पता चला कि घटना के दौरान वे सभी दिल्ली से बाहर थे। इससे स्पष्ट हो गया कि, पूरा मामला फर्जी है और बदला लेने की नियत से ही रचा गया था।

इन्हें भी पढ़ें:

UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी 

पुलिस विभाग में बंपर तबादले, बदले गए कई जिलों के एसपी, इस सीनियर IPS को मिली खुफिया विभाग की जिम्मेदारी 

बिहार प्रवासियों को फ्री में घर भेजेगी सरकार, मतदान के लिए फ्री सफर का मौका, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला 

प्रश्न 1: क्या दिल्ली का एसिड अटैक मामला सच था?

उत्तर: नहीं, जांच में पता चला कि यह पूरा मामला फर्जी और साजिशन रचा गया था।

प्रश्न 2: पुलिस ने इस मामले में किसे हिरासत में लिया?

उत्तर: पुलिस ने छात्रा के पिता अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

प्रश्न 3: असल में छात्रा पर क्या फेंका गया था?

उत्तर: छात्रा पर एसिड नहीं बल्कि टॉयलेट क्लीनर फेंका गया था।