Viral Video: विदाई के बाद नहीं आई कार, तो दुल्हन ने उठाया ये कदम, वीडियो देखकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन
Viral Video: विदाई के बाद नहीं आई कार, तो दुल्हन ने उठाया ये कदम, वीडियो देखकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन
Viral Video | Photo Credit: IBC24
- दुल्हन ने विदाई पर खुद कैब बुक कर लिया
- दूल्हा भी बिना ड्रामे के साथ चला गया
- वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
नई दिल्ली: Viral Video शादियों के सीजन में कई प्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। खासकर दूल्हा और दुल्हन के बीच का मूमेंट का लोग वीडियो बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। कई बार कुछ ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है जो देखते ही देखते पॉपुलर हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायर हो रहा है।
Viral Video वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिदाई के बाद दुल्हन के लिए कार नहीं आई तो वो वो खुद कैब बुक करती है और टैक्सी में बैठकर अपने दूल्हे के साथ ससुराल रवाना हो जाती है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन शादी के सभी रीति-रिवाजों के बाद विदाई के लिए तैयार खड़ी है। लेकिन जब कोई सजी-धजी कार नहीं आती, तो वह मुस्कुराते हुए अपने मोबाइल से कैब बुक करती है। उसके पास खड़ा दूल्हा भी चुपचाप साथ देता है। दुल्हन फोन पर कैब ड्राइवर से बात करती दिखाई दे रही है, जिसके बाद वो कार ड्राइवर से गाड़ी की पहचान पूछती है। कुछ ही मिनटों में कैब आ जाती है। दुल्हन और दूल्हा बिना किसी ड्रामे के, बिना किसी शिकायत के, उस कैब में बैठते हैं और विदा हो जाते हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
This is so embarrassing to watch.
Bride had to book cab for herself because no one in the groom’s family cared about her. Ruined a special and emotional moment of her vidayi.
And the way he’s smiling, is he even responsibile enough to get married ? pic.twitter.com/KfySNjvDF6— Matakti aankhein (@prettymoon_23) August 22, 2025

Facebook



