आज से देश हुआ ‘अनलॉक’, गाइडलाइन के साथ देश में खुले मंदिर- मस्जिद, देखें दिशा- निर्देश

आज से देश हुआ 'अनलॉक', गाइडलाइन के साथ देश में खुले मंदिर- मस्जिद, देखें दिशा- निर्देश

  •  
  • Publish Date - June 8, 2020 / 02:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्ली । अनलॉक-1 का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। देश में धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट, होटल और मॉल खुल जाएंगे। केन्द्र सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है। इन जगहों पर किस तरह के नियमों का पालन करना होगा। राज्यों मं आज से होटल, रेस्टोरेंट और मॉल्स खुल जाएंगे हालांकि राज्य सरकारों की गाइडलाइन के मुताबिक ये स्थल खोले जाएंगे। देश में 820 दर्शनीय स्थलों को खोले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- सियासी सरगर्मी के बीच डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, जयभान सिंह पवैया से मुलाकात करने पहुंचे

धार्मिक स्थलों खुलेंगे लेकिन निम्न निर्देशों का पालन अनिवार्य-

बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश…
थोड़े-थोड़े श्रद्धालुओं को अलग-अलग समय में प्रवेश…
प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर का इंतजाम करना होगा…
कतार में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़ा होना होगा…
दान देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा…
आने-जाने के रास्ते अलग-अलग रहेंगे…
प्रवेश से पहले हाथ-पैर साबुन से धोने होंगे…
जूते-चप्पल गाड़ी में उतारने होंगे या खुद जूताघर में रखने होंगे…
मूर्तियां और ग्रंथ नहीं छू सकेंगे…
घंटियां नहीं बजा सकेंगे…
भजन मंडलियों पर रोक, रिकॉर्डेड संगीत चलेगा…
बैठकर पूजा करने के लिए घर से चटाई लानी होगी…
प्रसाद बांटने और जल छिड़कने पर रोक…

ये भी पढ़ें- क्वारंटाइन मुक्त किए जाने के बाद महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दूसरी बार सामने

आज से रेस्टोरेंट खोलने को लेकर भी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है

एंट्री के समय सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम…
डिस्पोजेबल मेन्यू कार्ड होंगे…
कपड़े के नैपकिन की जगह डिस्पोजेबल पेपर नैपकिन होंगे…
बैठकर खाने के बजाय टेक अवे को बढ़ावा…
एक बार में सिर्फ 50% सीटों पर ही बैठ सकेंगे ग्राहक…
अलग-अलग वक्त में थोड़े-थोड़े कर्मचारी बुलाए जाएंगे…
होम डिलीवरी करने वाला स्टाफ पैकेट दरवाजे पर रखेगा…
कोरोना से बचाव के ऑडियो-वीडियो मैसेज चलेंगे…
कुर्सी-टेबल लगातार सेनेटाइज करने होंगे…
AC का तापमान 24-30 डिग्री के बीच रखना होगा…