Buy cheap petrol and diesel : सस्ता पेट्रोल-डीजल खरीदने का सबसे आसान तरीका, साल भर में कर सकते हैं 7100 रु से ज्यादा की बचत, देखें पूरी जानकारी

Buy cheap petrol and diesel : सस्ता पेट्रोल-डीजल खरीदने का सबसे आसान तरीका, साल भर में कर सकते हैं 7100 रु से ज्यादा की बचत, देखें पूरी जानकारी

  •  
  • Publish Date - July 5, 2021 / 10:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

Buy cheap petrol and diesel 

नई दिल्ली। पेट्रोल- डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। कई स्थानों पर पेट्रोल 110 रु तक पहुंच गया है। वहीं आप बहुत कम दामों में पेट्रोल और डीजल ले सकते हैं। पेट्रोल और डीजल खरीदते समय आप फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स के माध्यम से बड़ी बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर.

ये बैंक दे रही सुविधा

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर इस कार्ड (BPCL SBI Card OCTANE) से पेमेंट करने पर 7.25 फीसदी कैशबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) और भारत गैस पर खर्च में 6.25 फीसदी कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है। इस तरह से आप दो तरीके से बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- एलोपैथी पर रामदेव का बयान: योग गुरु की याचिका पर 12 जुलाई को सुनवाई…

मुफ्त मिलेगा 71 लीटर तेल
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड (Indian Oil Citi Bank Platinum Credit Card) से भुगतान करने पर आपको एक साल में 71 लीटर पेट्रोल-डीजल मुफ्त मिल सकता है। यदि 100 रु लीटर पेट्रोल है तो इस तरह आप साल भर में 7100 रु बचा सकते हैं। बता दें कि फ्यूल खरीदारी के लिए यह क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा जरिया है। इंडियन ऑयल पंपों पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिए तेल खरीदने पर रिवॉर्ड के रूप में आपको कई सारे फायदे होते हैं। ये रिवार्ड प्वाइंट (टर्बो प्वाइंट) कभी खत्म भी नहीं होते हैं। फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 71 लीटर तक मुफ्त में पेट्रोल ले सकते हैं।