भुवनेश्वर, 18 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ओडिशा के गंजाम जिले में 25 से अधिक स्थानों पर छापेमारी के दौरान 2.63 करोड़ रुपये नकद और कई वाहन जब्त किए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, यह कार्रवाई रेत और काले पत्थर के अवैध खनन तथा उससे जुड़ी धनशोधन गतिविधियों के संबंध में जारी जांच के अंतर्गत की गई है।
ईडी ने एक बयान में कहा कि उसके भुवनेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय ने 16 जनवरी को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की और अवैध खनन में शामिल एक गिरोह के साथ-साथ देसी शराब के कारोबार से जुड़े ठेकेदारों और मालिकों का भंडाफोड़ किया।
इसमें कहा गया है कि छह राज्यों के 175 से अधिक अधिकारियों ने इस अभियान में भाग लिया।
छापेमारी में गिरोह के उन सदस्यों के परिसरों को शामिल किया गया, जिन पर बाहुबल का प्रयोग करके और स्थानीय लोगों को डरा-धमका कर खनिजों का अवैध खनन करने का आरोप है।
प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर आधारित थी, जिसमें गंजाम जिले में नदियों के किनारों पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन का जिक्र किया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अवैध गतिविधियों से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है।
भाषा
शफीक सुरेश
सुरेश