Publish Date - February 9, 2025 / 03:52 PM IST,
Updated On - February 9, 2025 / 03:52 PM IST
Tehsildar Bribe Video Viral | Source : IBC24 UP/Uk
HIGHLIGHTS
पीड़ित ने न्याय पाने के लिए तहसीलदार से मदद मांगी, लेकिन उसे न्याय के बदले रिश्वत देने की आवश्यकता पड़ी।
जमीन विवाद से जुड़े मामले में न्याय के बदले न्यायिक तहसीलदार ने पैसे की डिमांड की थी।
न्यायिक तहसीलदार ने मामले का निपटारा करने के एवज में 1 लाख रुपये की डिमाडं की थी।
गोंडा। Tehsildar Bribe Video Viral : सोशल मीडिया पर न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां अनीश सिंह कार में बैठकर रिश्वत ले रहे हैं। बता दें कि न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह गोंडा के तरबगंज तहसील में पदस्थ हैं। जानकारी के अनुसार ये वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जमीन विवाद से जुड़े मामले में न्याय के बदले न्यायिक तहसीलदार ने पैसे की डिमांड की थी।
जानकारी अनुसार, न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह के समाने जमीन विवाद से जुड़ा एक मामला सामने आया था। दबंगों ने जालसाजी करके फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उसकी ज़मीन हड़प ली। पीड़ित ने न्याय पाने के लिए तहसीलदार से मदद मांगी, लेकिन उसे न्याय के बदले रिश्वत देने की आवश्यकता पड़ी। वीडियो में दिखाई दे रही रिश्वत, तीसरी किश्त के रूप में दी जा रही है।
पीड़ित के अनुसार न्यायिक तहसीलदार ने मामले का निपटारा करने के एवज में 1 लाख रुपये की डिमाडं की थी। 55 हजार में डील डन हुआ था। तीन किस्तों में पैसे देने की बात हुई थी। वीडियो में तीसरी किश्त 15 हजार रुपये दी जा रही है। ये पैसा लेते हुए न्यायिक तहसीलदार कैमरे में कैद हो गए हैं।
1. न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो कहां वायरल हुआ है?
न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गोंडा के तरबगंज तहसील में एक कार में बैठकर रिश्वत ले रहे हैं।
2. अनीश सिंह ने किस मामले में रिश्वत की डिमांड की थी?
अनीश सिंह ने एक जमीन विवाद से जुड़े मामले में पीड़ित से न्याय के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी, जिसके बाद 55 हजार रुपये में डील हुई और तीन किश्तों में पैसे देने की बात हुई।
3. वीडियो में तीसरी किश्त के रूप में कितने पैसे दिए जा रहे थे?
वीडियो में तीसरी किश्त के रूप में 15 हजार रुपये दिए जा रहे थे, जिसे न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह ने लिया।
4. क्या इस वीडियो के वायरल होने के बाद कोई कार्रवाई हुई है?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
5. रिश्वत देने के बदले न्याय पाने की घटना कितनी सामान्य है?
रिश्वत देने के बदले न्याय पाने की घटनाएँ दुर्भाग्यपूर्ण रूप से कुछ सरकारी अधिकारियों द्वारा होती हैं, और ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों और जनता द्वारा आवाज उठाई जाती है।