Gujarat Weather Update: लगातार एक नवंबर तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Gujarat Weather Update: लगातार एक नवंबर तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 01:46 PM IST

Weather Update/Image Source: IBC24

अहमदाबाद: Gujarat Weather Update गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को बेमौसम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अरब सागर में दबाव के क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है। सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों में भारी बारिश हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सुबह छह बजे से शाम चार बजे के बीच अमरेली जिले की राजुला तालुका में सबसे अधिक 175 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई जबकि गिर सोमनाथ जिले की ऊना तालुका में 115 मिमी बारिश हुई।

Gujarat Weather Update केंद्र के आंकड़ों में बताया गया कि इस अवधि के दौरान 251 तालुकाओं में से कम से कम 204 में बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक नवंबर तक राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। नदियां और नहरें उफान पर हैं, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित तीन जिलों के गांवों के बीच संपर्क टूट गया है। बेमौसम बारिश के कारण मूंगफली, कपास और धान की कटाई की तैयारी कर रहे किसानों को अपनी फसलों के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

राज्य के कृषि विभाग ने फसलों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपायों के साथ एक परामर्श जारी किया है। अधिकारियों ने किसानों से कहा कि वे खेतों में कटी या खुले में पड़े खाद्यान्न को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं, उन्हें तिरपाल से ढक दें, मिट्टी की मेड़बंदी करें, कीटनाशकों व उर्वरकों का इस्तेमाल न करें और बारिश के दौरान कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) में बिक्री के लिए अपनी उपज न ले जाएं।

गुजरात में अब तक इस मौसम की कुल वर्षा की 120 प्रतिशत बारिश हो चुकी है और राज्य के 206 बांधों की कुल भंडारण क्षमता 97 प्रतिशत तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने 152 बांधों के लिए हाई अलर्ट, चार बांधों के लिए अलर्ट और नौ जलाशयों के लिए चेतावनी भी जारी की है। आईएमडी ने अरब सागर में दबाव के कारण अगले कुछ दिनों में गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान नवसारी, वलसाड, अमरेली, जूनागढ़, भावनगर और गिर सोमनाथ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें