Corona : BA.4 वायरस ने भारत में दी दस्तक, संक्रमित पाए गए एक द. अफ्रीकी नागरिक को वापस भेजा, इस राज्य में अलर्ट

Corona: BA.4 virus knocked in India : वायरस के बीए.4 स्वरूप से संक्रमित द. अफ्रीकी नागरिक के संपर्क में आए लोगों में संक्रमण नहीं पाया गया

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 12:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

हैदराबाद Corona: BA.4 virus knocked in India :  हैदराबाद हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका के जिस नागरिक की जांच में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बीए.4 सब वेरिएंट की पुष्टि हुई थी, वह शहर में एक कॉलेज में गया था जहां उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच में संक्रमण नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें:  Prashanth Neel Next Project : सालार के सेट से लीक हुई बाहुबली प्रभास की फोटो, इंटरनेट पर मची सनसनी..

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी नागरिक अपने देश वापस चला गया और संस्थान ने संक्रमण को रोकने के लिए सभी कदम उठाए हैं।

Corona: BA.4 virus knocked in India :  उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। सूत्रों ने कहा कि संस्थान इस मामले में सभी प्रोटोकॉल और दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है।

यह भी पढ़ें: जातियों के भरोसे मिशन-2023! विधानसभा चुनाव से पहले सभी जातियों को साधने में जुटी कांग्रेस, रिपोर्ट के आधार पर बनेगी रणनिति