नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है और उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के गाड़ियों के आपस में टकराने के बाद कई वाहनों में लगी आग में झुलसने से 13 लोगों की मौत हो गई तथा 35 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि यह हादसा तड़के करीब साढ़े चार बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ जब घने कोहरे में कम से कम सात बस और तीन छोटे वाहन आपस में टकरा गए।
राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं सभी शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
भाषा
गोला नरेश
नरेश