इन शहरों में 1 जुलाई से खुलेगें शॉपिंग मॉल्स, हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश.. देखिए

इन शहरों में 1 जुलाई से खुलेगें शॉपिंग मॉल्स, हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 29, 2020 / 12:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

हरियाणा। गुरुग्राम में 1 जुलाई से मॉल्स खुल रहे हैं, इसके लिए मॉल्स में तैयारियां चल रही हैं। हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया(SOP) का पालन करते हुए मॉल्स को खोलने की अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें: इस राज्य में 15 जुलाई तक बढ़ेगा लॉकडाउन, प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा …

फरीदाबाद जिले में एक जुलाई से सभी शॉपिंग मॉल्स खोल दिए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने रविवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करते हुए यह कदम उठाया है। इस दौरान शॉपिंग मॉल्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें: लोक निर्माण मंत्री के आवास में घुसा बारिश का पानी, पहली ही बरसात मे…

अगर मॉल में किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो मॉल को दोबारा से बंद करा दिया जाएगा। गुरुग्राम के नगर निगम आयुक्त ने कहा था कि शहर के पार्क भी एक जुलाई से खोले जा सकते हैं, जिसके लिए अलग एसओपी जारी होगी। हालांकि, जिले में धार्मिक संस्थान खोलने को लेकर फिलहाल कोई योजना नहीं है।

ये भी पढ़ें:  बीजेपी सांसद ने नहीं मानी पीएम मोदी की अपील, वहां चल रही थी ‘मन की …