Vande Bharat: संसद में NO काम..ONLY संग्राम! संसद के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, देखें वीडियो

Sansad Updates: संसद में NO काम..ONLY संग्राम! संसद के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 11:00 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 11:00 PM IST

Sansad Updates | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • संसद के मानसून सत्र के पहले तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ गए
  • विपक्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और बिहार के SIR मुद्दे पर बहस की
  • सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाज़ी तेज हो गई है

नई दिल्ली:  Sansad Updates संसद के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। सत्र शुरू हुए तीन दिन बीत चुके है, लेकिन इसका ज्यादातर समय हंगामा, नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के नाम रहा। प्रश्नकाल और दूसरा जरुरी कामकाज नहीं के बराबर हुआ। संसद के दोनों सदनों में जारी तकरार की आखिर वजह क्या है और क्या इसका कोई समाधान भी है।

Read More: Ratan Thiyam Passes Away: मशहूर कलाकार का निधन, लंबे समय से थे बीमार, अस्पताल में ली अंतिम सांस 

Sansad Updates संसद का मानसून सत्र लगातार तीसरे दिन हंगामे और शोर-शराबे की भेंट चढ़ गया। ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में SIR पर गतिरोध जारी रहा। संसद के मकर द्वार पर इंडिया गठबंधन के नेता इकट्ठा हुए और काले कपड़ों के साथ प्रदर्शन किया। वहीं संसद के अंदर भी काले कपड़े लहराए गए। हंगामें शोर-शराबे के बीच दोनों सदन की कार्यवाही गुरूवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा तय है, लेकिन विपक्ष बिहार में SIR प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Read More: Police Viral Video: ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिला आरक्षक, श्रद्धालुओं से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने तत्काल किया सस्पेंड

संसद में जारी गतिरोध पर सत्ता पक्ष ने भी इंडिया अलायंस पर पलटवार किया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने इंडिया ब्लॉक को ‘हुल्लड़’ ब्लॉक बताकर निशाना साधा। संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा जिसके शुरूआती तीन दिन हंगामे के चलते खराब हो चुके है। संसद में कई जरुरी बिल पेश होने है जिन पर चर्चा जरूरी है वहीं प्रश्नकाल भी जनता से जुड़े मुद्दों और समस्याओं पर सरकार से सवाल जवाब का बेहतरीन जरिया है। लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के मौजूदा रुख से फिलहाल कोई बीच का रास्ता निकलता नहीं दिख रहा।

संसद के मानसून सत्र में अब तक क्या हुआ है?

संसद सत्र के पहले तीन दिन हंगामे, विरोध और नारेबाजी में बीते हैं। कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और प्रश्नकाल व विधायी कार्य प्रभावित हुए हैं।

'ऑपरेशन सिंदूर' और 'SIR' विवाद क्या है?

'ऑपरेशन सिंदूर' एक राजनीतिक व संवेदनशील मुद्दा है जिस पर विपक्ष जवाब चाहता है। वहीं, बिहार में SIR रिपोर्ट को लेकर भी विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है।

विपक्ष काले कपड़े पहनकर क्यों प्रदर्शन कर रहा है?

विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर संसद के बाहर और भीतर प्रदर्शन कर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया है। ये प्रतीकात्मक विरोध है।