ASI dead body found in police station's barrack
हमीरपुर (उप्र) shock of her husband’s death हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भौनिया गांव में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और पति का शव घर आते ही उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
shock of her husband’s death भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी फैक्ट एरिया के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) रामबाबू यादव ने सोमवार की शाम बताया कि भौनिया गांव निवासी संदीप कुशवाहा (30) 23 अक्टूबर को एक सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में रविवार को मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि परिजन संदीप का शव रविवार की देर रात गांव लेकर आये और शव देखते ही उसकी पत्नी रामजानकी (27) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यादव ने बताया पति-पत्नी के शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने दोनों के शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया।